चाकुलिया. चाकुलिया शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं पर्यावरण से संबंधित एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किया. मॉडलों में मुख्य रूप से हार्ट फंक्शन, स्मार्ट सिटी, होम प्रोटेक्शन सिस्टम, न्यूटन के थर्ड लो को दर्शाता मॉडल, ज्वालामुखी, वॉटर रीसाइकलिंग सिस्टम, भूकंप अलार्मिंग सिस्टम समेत कुल 21 मॉडल प्रदर्शित किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष प्रभात झुनझुनवाला ने किया. कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में घर पर बेकार पड़ी वस्तुओं से छात्रों ने विभिन्न उपयोगी वस्तुएं बनायी. इसी के साथ खाद्य मेला में झालमुढ़ी, आलू चोप ,समोसा , भेज बिरयानी, कढ़ाई पिठा, पानी पुरी, टिकिया, धुसका, गोलगोप्पा, आइसक्रीम, बड़ा पाव जैसे लजीज व्यंजनों का स्टाल भी लगाया गया था. छात्रों व उपस्थित अभिभावकों ने उत्साहित होकर स्वादिष्ट व्यंजन का लुफ्त उठाया. विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलाकांत प्रमाणिक ने कहा बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने के लिए इस प्रकार का आयोजन किया गया. आयोजन करने का उद्देश्य बच्चों में व्यापारिक लाभ व हानि का अनुभव देना है. कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में बच्चों को यह सिखाया गया कि किस प्रकार अनुपयोगी वस्तुओं को कैसे उपयोगी बनाया जा सकता है. विज्ञान प्रदर्शनी में मनोजित ग्रुप को प्रथम, आराध्या शाह द्वितीय एवं सुष्मिता गिरी तीसरे स्थान पर रही. कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आलिया हसन, द्वितीय स्थान मौसमी महंती , तृतीय स्थान संतोषी कर को दिया गया. मौके पर विद्यालय के सचिव अमित भारतीय, सदस्य हार्दिक यादव, कार्यक्रम प्रमुख मनोज महतो, आचार्य विकास महतो,गौर हरि दास ,हरिपद महतो, शांतनु घोष , दिलीप कुमार ,सुजीत महापात्र ,तापस दास, विप्लव मुर्मू, पिंकी घोष ,नमिता आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

