बोड़ाम . उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय दिघी भुला के 15 विद्यार्थियों के दल ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय बालरंग महोत्सव में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया. इस महोत्सव में विद्यार्थियों ने मानभूम छउ नृत्य प्रस्तुत कर पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया. महोत्सव में उपस्थित अतिथि द्वारा दिघी भुला स्कूल के विद्यार्थियों को एक लाख ग्यारह हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. विद्यार्थियों के दल में भक्त रंजन महतो, विकास माहली, प्रशांत कोड़ा मुदी, विष्णु सहिस, समीर महतो, गौरांग सहिस, पूर्ण सहिस, जितेन कर्मकार, कर्ण महतो, विशाल गोराई, विकास महतो, सदानंद महतो, प्रशांत महतो आलोक सहिस व सुदीप कुमार महतो शामिल थे. विद्यार्थियों के साथ मौजूद शिक्षक निवारण महतो व शिक्षक कृष्ण पद हांसदा ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने छौ नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में पहला स्थान प्राप्त कर पूरे भारत व पूर्वी सिंहभूम जिला के साथ-साथ विद्यालय का नाम रोशन किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार ने कहा कि यह गर्व की बात है कि हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों ने झारखंड का प्रतिनिधित्व किया और पहला स्थान हासिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

