11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : अनाथ बच्चों की देखभाल सामाजिक जिम्मेदारी : मनोरंजन महाली

लुगू मुर्मू आवासीय जनजातीय स्कूल, भाटिन का धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव

जादूगोड़ा. लुगू मुर्मू आवासीय जनजातीय स्कूल, भाटिन की ओर से मंगलवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि यूसिल के उपमहाप्रबंधक मनोरंजन महाली ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने पारंपरिक और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. मुख्य अतिथि मनोरंजन महाली ने कहा कि यह विद्यालय जिले का एक मिसाल है. यहां 260 जनजातीय बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, भोजन और आवास की सुविधा दी जाती है. विशेष रूप से 52 अनाथ बच्चों की देखभाल यहां की मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाता है. अनाथ बच्चों की देखभाल सामाजिक जिम्मेदारी होनी चाहिए. उन्होंने संस्थापक रामोराम सोरेन के प्रयासों की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि यूसिल सामाजिक दायित्व के तहत विद्यालय को आगे भी हरसंभव सहयोग देगी. संस्थापक रामोराम सोरेन ने बताया कि विद्यालय की स्थापना 2019 में इस उद्देश्य से की गयी थी कि आदिवासी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर समाज में अग्रणी भूमिका निभा सकें. उन्होंने कहा कि यूसिल और टाटा स्टील फाउंडेशन की मदद से संस्था बच्चों के भविष्य में रोजगार और नियोजन के अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. कार्यक्रम की सफलता में यूसिल के उपमहाप्रबंधक मनोरंजन महाली, सुरजीत सोरेन, सालखन मुर्मू, शिव शंकर कंडियोम तथा विद्यालय के सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel