गालूडीह. घाटशिला में हाइवे (एनएच) पर द रेस्ट्रो होटल के बुधवार की सुबह एक कार ने सामने जा रहे ट्रक में टक्कर मार दी. घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. जानकारी के अनुसार, कार में पांच लोग सवार थे. वे प्रयागराज से गया (बिहार) होते हुए जगन्नाथ धाम पुरी (ओडिशा) जा रहे थे. इस दौरान गालूडीह के पास घटना हुई. सूचना पर 100 नंबर हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस पहुंची. उन्होंने तत्काल क्रेन बुलाकर कार को किनारे करवाया. कार में सवार सभी लोगों को दूसरे गाड़ी से सुरक्षित जमशेदपुर भेजा गया. हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सभी लोग आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के रिश्तेदार हैं.
गालूडीह के बड़ाकुर्शी के पास हुई दुर्घटना, गड्ढे में गिरने से बची विंगर, बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे
गालूडीह थाना के बड़ाखुर्शी गांव जानी वाली कच्ची सड़क पर बुधवार को विंगर अनियंत्रित होकर गड्ढे में जाने से बाल-बाल बच गयी. इससे बड़ा हादसा टल गया. गनीमत थी की विंगर पलटी नहीं. विंगर पर न्यू विजडम स्कूल उलदा के कई बच्चे सवार थे. सभी सुबह में स्कूल जा रहे थे. हादसे के बाद डरे सहमे बच्चे चिल्लाने लगे. जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह विंगर (जेएच 05 सीएन/ 4314) बड़ाखुर्शी पंचायत के विभिन्न गांवों से स्कूली बच्चों को लेकर उलदा स्थित विजडम एकेडमी स्कूल के लिए निकली थी. इस दौरान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कच्ची मिट्टी में वाहन का चक्का धंस गया. इससे विंगर गड्ढे में जाने से बच गयी. इसके बाद बच्चों के अभिभावक उन्हें अपने साथ स्कूल ले गये. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे नहर निर्माण का कार्य चल रहा है. नहर निर्माण के लिए मिट्टी खोदकर सड़क बनायी गयी है. मिट्टी भुरभुरा होने के कारण घटना घटी.हाइवे पर मिली लाश की पहचान मनोहर कॉलोनी के शंभू के रूप में हुई, बेटे का शव देख बेहोश हुई मां, इमरजेंसी में भर्ती कराया
घाटशिला के मनोहर कॉलोनी के पास हाइ-वे पर मंगलवार की शाम मिली लाश की पहचान कर ली गयी है. बुधवार को मनोहर कॉलोनी की ललिता कादया घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंची और शव की पहचान अपने पुत्र शंभू कादया (35) के रूप में की है. शव देखने के बाद महिला फफक-फफक कर रो पड़ी. पुत्र का शव देख मां रोते-रोते बेहोश हो गयी. उसे तत्काल घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. कुछ देर के बाद उसकी स्थिति सम्मान हुई. मनोहर कॉलोनी के ग्रामीण व परिजनों ने बताया कि शंभू कादया गाड़ी चलाता था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर मऊभंडार शीतगृह में रखवाया. बताया गया कि गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जायेगा. कालीराम शर्मा ने बताया कि उसके कई परिजन बाहर से आने वाले हैं. इसके बाद ही परिवार के सदस्य अंतिम संस्कार करेंगे. पुलिस ने आशंका जतायी कि किसी वाहन के धक्के से उसकी मौत हो गयी है. मंगलवार को लाश की पहचान नहीं हो पायी थी. इसलिए पुलिस शव को अनुमंडल अस्पताल में रखवा दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है