घाटशिला.
घाटशिला प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को डीसीएलआर नित निखिल सुरीन की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के चार प्रखंडों घाटशिला, मुसाबनी, धालभूमगढ़ और गुड़ाबांदा के पदाधिकारी शामिल रहे. वहीं, जेएसएलपीएस, बीपीआरओ, बीपीएम, प्रखंड समन्वयक, सीआरपी, बीआरपी समेत विभिन्न संगठनों व महिला स्वयंसेवी संस्थाओं की प्रतिनिधि उपस्थित रहे. निखिल सुरीन ने कहा कि 9 अक्तूबर से 10 नवंबर तक मतदाता जागरुकता अभियान चलेगा. गांव से शहर तक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत अच्छा रहता है. शहरी क्षेत्र में मतदान कम होता है. शहरी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने पर जोर देना होगा. पिछले चुनाव की तरह प्रभावी अभियान चलाने की बात कही. निर्देश दिया कि सभी स्तर के अधिकारी व संगठन मिलकर लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

