15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : हाइकोर्ट से जमानत के बाद घाटशिला जेल से निकले जिप सदस्य कर्ण सिंह

घाटशिला में निकला विशाल जुलूस, समर्थकों ने मनाया जश्न

घाटशिला. रंगदारी, मारपीट और धमकाने के आरोप में जेल भेजे गये घाटशिला के जिप सदस्य कर्ण सिंह को बुधवार को झारखंड हाइकोर्ट से जमानत मिल गयी. इससे घाटशिला में उनके समर्थकों और जनप्रतिनिधियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. बुधवार की शाम में कर्ण सिंह घाटशिला जेल से बाहर निकले, तो समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. ढोल-नगाड़ों की गूंज, फूलों की वर्षा और नारों के बीच स्वागत किया गया. समर्थकों ने अंगवस्त्र पहनाकर, बुके भेंट कर सम्मानित किया. पटाखों की गूंज और मिठाइयों के वितरण के साथ माहौल जश्न में बदल गया. बाइक, पैदल व चारपहिया वाहनों का काफिला कर्ण सिंह के स्वागत में उपकारा से घाटशिला के मुख्य मार्गों पर निकला. पूरे मार्ग में जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर और माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया.

ज्ञात हो कि बीते 28 मई को मऊभंडार ओपी क्षेत्र के दाहीगोड़ा में निर्माणाधीन अपार्टमेंट के ड्रेनेज को लेकर हुए विवाद में बिल्डर रौशन लाल गुप्ता ने कर्ण सिंह व भाजपा नेता हरप्रीत सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. महज 12 घंटे के भीतर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इसके बाद राजनीतिक और सामाजिक माहौल गरमा गया था. हालांकि, घाटशिला कोर्ट से हरप्रीत सिंह को पहले ही जमानत मिल चुकी है. कर्ण सिंह को राहत के लिए हाईकोर्ट जाना पड़ा.

रंकिनी मंदिर में माथा टेक की पूजा-अर्चना

रिहाई के बाद कर्ण सिंह घाटशिला रंकिनी मंदिर पहुंचे. वहां माथा टेककर आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि यह जनता की जीत है. जनता हमेशा मेरे साथ खड़ी रही. मुझपर विश्वास जताया. स्थानीय लोगों ने लड्डू-पेड़ा बांटे और जश्न का माहौल बनाया. जनप्रतिनिधियों, समर्थकों, महिलाओं, युवाओं व वरिष्ठ नागरिकों सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

अन्याय के खिलाफ था, हूं और रहूंगा : कर्ण सिंह

कर्ण सिंह ने कहा कि मैं अन्याय के खिलाफ था, हूं और रहूंगा. यह लड़ाई सिर्फ मेरी नहीं, जनता की आवाज और हक के लिए थी. आपके प्रेम और समर्थन से मेरा मनोबल और मजबूत हुआ है.

मौके पर जिप सदस्य कविता परमार, देवयानी मुर्मू, सुभाष सिंह, सूरज मंडल, महिला नेत्री मंजू सिंह, अमित शर्मा, जगन्नाथ महतो, नीरज सिंह, लव सरदार, हीरा दास, गोपालकृष्ण अग्रवाल, संजय सिंह, विक्रम सिंह, रोहित सिंह परमार, हीरामणि मुर्मू, साहिल आनंद, सुमन घोष, सूजन मन्ना, रोहित अग्रवाल, विवेक गोप, उत्तम दास, नीतीश कुमार, अमन सिंह, हरप्रीत सिंह, संदीप सिंह, धनेश यादव, धीरज सिंह, हरेश्वर सिंह समेत कई जन प्रतिनिधि समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel