20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East singhbhum news : डुमरिया के पांडुसाई में झूलते तार से सटी बोरिंग गाड़ी, मजदूर झुलसा, आठ ने कूदकर बचायी जान

झुलसे मजदूर की हालत गंभीर, हाई वोल्टेज तार को ऊपर करने के लिए कई बार मांग कर चुके हैं ग्रामीण

डुमरिया. डुमरिया थाना क्षेत्र के पांडुसाई गांव में कारुडीह टोला और ढोडासाई के बीच पुलिया के पास मंगलवार को एक बोरिंग गाड़ी 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गयी. इससे एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया. उसके हाथ व पांव जल गये. दरअसल, गाड़ी को पार कराने के चक्कर में मजदूर एक पतला डंडे के सहारे तार को उठा रहा था. इसी क्रम में तार गाड़ी से सट गया. गाड़ी में करंट दौड़ गयी. इससे मजदूर झुलस गया. बोरिंग गाड़ी पर बैठे करीब आठ मजदूरों ने कूदकर अपनी जान बचायी. झुलसे मजदूर को विधायक की एंबुलेंस से डुमरिया सीएचसी लाया गया. यहां डॉ इरफान ने बेहद गंभीर स्थित को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया. मजदूर की हालत काफी खराब थी. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया किबोरिंग गाड़ी कुमड़ाशोल कारुडीह होते हुए बांकीशोल की ओर जा रही थी. रास्ते में 11 हजार वोल्ट कe तार काफी नीचे से गुजरा है. उसे उठाकर गाड़ी पार करने के चक्कर में घटना घटी. गनीमत था कि गाड़ी जलने से बच गयी. घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गया. ग्रामीण उक्त तार को ऊंचा करने की मांग कई बार कर चुके हैं. आजतक इस पर पहल नहीं हुई. अगर तार ऊपर होता, तो मजदूर की जान पर आफत नहीं आती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel