धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ और कोकपाड़ा रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. घटना में कुछ देर बाद लाश घटनास्थल से गायब हो गयी थी. देर शाम तक रेल पुलिस व स्थानीय पुलिस लाश की खोजबीन में जुटी रही थी. पुलिस ने आसपास के गांव बड़कोला, चतरो, चोइरा के लोगों से पूछताछ जारी रखी. कुछ लोगों से संदेह के आधार पर सख्ती से पूछताछ की, तो सच सामने आ गया. मृतक के परिजनों ने पुलिस के डर से लाश को जंगल की झाड़ियों में छिपा दिया था. मृतक का नाम मुदिया हांसदा (32) है. वह झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल) के गोपीबल्लभपुर थाना के पुटुलिया गांव का निवासी था. बड़कोला गांव में उसके बेटी-दामाद रहते हैं. लगभग एक सप्ताह से वह यहां आया था.
पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराया, परिजनों को सौंपा
परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान था. इसी क्रम में पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया था. चूंकि उसके घर वाले यहां नहीं थे. पुलिस के भय से उन्होंने लाश को झाड़ियों में छुपा दिया था. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. झाड़ग्राम से उसके परिजन पहुंचे और लाश लेकर गये. यह घटना डाउन लाइन के पोल संख्या 196/19-20 के बीच हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है