10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : प्रखंड स्तरीय ‘खेलो झारखंड’ का समापन

घाटशिला प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ.

घाटशिला.

घाटशिला प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ. एथलेटिक्स के अंतर्गत 100, 200, 400, 600, 800 और 1500 मीटर दौड़ के साथ-साथ 4×100 एवं 100×400 मीटर रिले रेस का आयोजन किया गया. इसमें बालक एवं बालिका वर्ग के अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 समूह की प्रतियोगिताएं शामिल थीं. प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. मंगलवार को फुटबॉल, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक, गोला फेंक एवं डिस्कस थ्रो की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साजिद अहमद एवं जितेंद्र सोरेन ने किया. खेलों के सफल आयोजन में बीपीओ मुरली मोहन मुंडा, संजय गोप, रंजीत कुमार घोष, पल्लव दे, अनीता महतो, विमला सिकुन्दा, अनित माझी, खेल शिक्षक रवि गुप्ता, बारीक सर, सुष्मिता कुमारी, रवीन्द्र बारिक, शिव शंकर घटवारी, माझी मंगल हांसदा, मातला मुर्मू, मंगल सिंह टुडू, आरएन शणिग्रही, सुनील गोराई सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मौके पर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित थे. सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी आगामी जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसका आयोजन 12 सितंबर 2025 को जमशेदपुर में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel