घाटशिला. तापमान में लगातार गिरावट से ठंड बढ़ रही है. सुबह के समय कंपकंपी जैसी स्थिति हो रही है. वहीं, पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण इलाकों में अबतक सरकारी स्तर से कंबल वितरण नहीं हुआ है. घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा के सुदूर क्षेत्र माहताम, केंदोपोसी, बड़ाजुड़ी, अमाइनगर और उत्तरी मऊभंडार पंचायत की इंदिरा आवास कॉलोनी में लोग परेशान हैं. उन्हें न कंबल मिला है, न अलाव की व्यवस्था की गयी है. लोग राहत का इंतजार कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले चार-पांच दिनों से सुबह-शाम तापमान तेजी से गिर रहा है. कनकनी बढ़ी है. न प्रशासनिक टीम इलाके में पहुंची है, न कोई समाजसेवी या राजनीतिक दल. ग्रामीणों ने बताया कि कई परिवार ठिठुरते हुए रात गुजारने को विवश हैं.
सुबह-शाम कंपकंपी से बिगड़ रही स्थिति
यहां करीब 50 परिवारों में लगभग 120 लोग रहते हैं. इनमें बुजुर्ग, छोटे बच्चे और महिलाएं ज्यादा हैं. कॉलोनी की वीणा करुवा, पूजा करुवा, विनोदिनी करुवा, पुतू सिंह, प्रकाश वाल्मिकी व कान्हू मुखी ने कहा कि इतनी ठंड में रहना मुश्किल हो गया है. यहां न कंबल मिला और न अलाव जलाने के लिए लकड़ी. ग्रामीणों का कहना है कि पहले नवंबर की शुरुआत तक कंबल वितरण शुरू हो जाता था. इस बार नवंबर के मध्य में भी कोई प्रक्रिया नहीं दिखाई दे रही.मजदूर बोले- हाथ-पांव हो रहे सुन्न, अलाव की व्यवस्था हो
प्रखंड के मुख्य स्थानों जैसे फूलडुंगरी, स्टेशन चौक, मऊभंडार अमाइनगर आदि मुख्य सड़कों, चौक-चौराहों, बस स्टैंड और सार्वजनिक ठिकानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं है. मजदूर और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. सुबह 5 से 8 बजे तक और शाम 4 बजे के बाद ठंड बढ़ जाती है. दैनिक मजदूरी करने वालों ने बताया ठंड में हाथ-पैर सुन्न हो जाते हैं. चौक-चौराहों पर अलाव का व्यवस्था जल्द होनी चाहिए.जिला से कंबल नहीं मिला है : संजय साव
घाटशिला प्रखंड के कल्याण विभाग के प्रभारी संजय साव ने बताया कि जिले से कंबल अब तक प्राप्त नहीं हुए हैं. हालांकि, उपलब्ध होते ही जल्द वितरण शुरू किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

