प्रतिनिधि,घाटशिला
घाटशिला की काशिदा पंचायत अंतर्गत चेंगजोड़ा चौक में शुक्रवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार परमेश्वर सिंह (36 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. उनकी पत्नी विमला सिंह (22 वर्ष) को हल्की चोटें आईं और डेढ़ वर्षीय पुत्र राजीव सिंह बाल-बाल बच गया. घायल परमेश्वर सिंह को स्थानीय लोगों की मदद से घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉ शंकर टुडू ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया. पत्नी और बच्चे का प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गयी. परमेश्वर सिंह कालचीती पंचायत के बासाडेरा गांव के निवासी हैं, जो परिवार समेत बाइक पर चेंगजोड़ा होकर बड़ाजुड़ी मुख्य सड़क मार्ग से पश्चिम बंगाल के काकड़ाझोर में रिश्तेदार के शादी समारोह जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रैक्टर ने अचानक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी और तीनों सवार दूर जा गिरे. दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि बाइक ट्रैक्टर में धंस गयी, लेकिन दूर गिरने से तीनों की जान बच गयी. घटना की सूचना पर घाटशिला थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह मौके पर पहुंचे, पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर थाने ले गये और मामले की जांच शुरू कर दी. घाटशिला पुलिस, जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू और मुखिया बैजनाथ मुर्मू अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. जिप सदस्य ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरएन सोरेन से मरीज की स्थिति जानी और घायल परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

