घाटशिला. शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 118वीं जयंती पर रविवार को घाटशिला के दाहीगोड़ा स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर सिख यूथ फेडरेशन की ओर से प्रतिमा को फूल तथा लाइटिंग से सजाया गया. मौके पर झामुमो नेता सोमेश चंद्र सोरेन ने झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर सोमेश सोरेन ने कहा कि भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. उनके आदर्श और विचार सदैव युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे.
इस दौरान मौजूद लोगों ने भी भगत सिंह के संघर्ष और बलिदान को याद किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर हरप्रीत सिंह, मोहन सिंह, जगदीश भकत, काजल डॉन, नीतीश सिंह, सुशील मार्डी, रूपेश सोरेन, रॉबिन सोरेन समेत स्थानीय युवाओं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

