घाटशिला. घाटशिला प्रखंड के भादुआ में एनजेएससी महेशडूबा के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसका समापन गुरुवार को हुआ. मुख्य अतिथि सोमेश चंद्र सोरेन ने खिलाड़ियों से कहा कि घाटशिला के लोगों की रग-रग फुटबॉल बसा है. युवाओं में खेल के प्रति लगन और जुनून है. फाइनल मुकाबले में बाजीगर एफसी ने आरकेएस राजदोहा को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम को नकद 30 हजार और ट्रॉफी तथा उपविजेता आरकेएस राजदोहा को 20 हजार नकद और ट्रॉफी प्रदान की गयी. सेमीफाइनल में हारे सोरेन ब्रदर्स और सौरभ एफसी को 10 हजार रुपये पुरस्कार दिये गये. खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर घाटशिला प्रमुख सुशीला टुडू, दुर्गाचरण मुर्मू, जगदीश भगत, कालीपद गोराई, खुदीराम हांसदा, दशमत सोरेन, भरत मुर्मू, सावित्री सोरेन, हीरामणि मांडी, समरा वीररोड, उमा मुर्मू, सुजल सिंह, गोपीनाथ टुडू, मुकेश मुर्मू, सतपाल टुडू, सुखदेव मारती समेत बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

