घाटशिला.
गालूडीह थाना क्षेत्र के उलदा स्थित महुलिया हाई स्कूल चौक के समीप उलदा की प्लॉट संख्या 1737, खाता संख्या 58 को ग्रामीणों ने भूमिज समाज का श्मशान स्थल बताया है. इस लेकर ग्रामीणों ने जिला पार्षद सुभाष सिंह के नेतृत्व में सोमवार को प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भूमि पर जबरन कब्जा की कोशिश हो रही है. 29 नवंबर को जमशेदपुर निवासी विनोद सिंह पुलिस बल और जेसीबी मशीन के साथ पहुंचे और श्मशान भूमि की घेराबंदी शुरू कर दी. ग्रामीणों के मना करने पर पुलिस के साथ मिलकर महिलाओं से मारपीट व डराया-धमकाया गया. बाहरी लोगों को बुलाकर जेसीबी से भूमि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया.सीओ ने दिया जांच का आश्वासन
सीओ निशांत अंबर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मामले की पूरी जांच करेंगे. उन्होंने सीआइ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर भारतीय आदिवासी भूमिज झारखंड प्रदेश सचिव शुभंकर सिंह, ग्राम प्रधान छुटू सिंह, गौर मोहन सिंह, नारायण सिंह, इंद्रजीत, उपेंद्र सिंह, सुसेन सिंह, जयंती सिंह, प्रमिला सिंह, मालती सिंह, सरस्वती सिंह, यशोदा सिंह, नायन सिंह, ममता सिंह, मालती सिंह, केशरी सिंह, सोमवार सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

