घाटशिला. घाटशिला के गुरु गोमके इवेन आखड़ा गीतिलडीह में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ. इस वर्ष क्लब ने सिल्वर जुबिली मनायी. फाइनल में आकाश फुटबॉल क्लब ने कासकोमगोड़ा फुटबॉल क्लब को पराजित कर खिताब अपने नाम किया. तीसरे स्थान पर बड़ाजुड़ी फुटबॉल क्लब और चौथे स्थान पर गंधनिया की टीम रही. विजेता व उपविजेता टीमों को आयोजन समिति के सदस्यों ने पुरस्कार प्रदान किये. इस दौरान पाता नाच का आयोजन किया गया. इससे पूरे क्षेत्र में सांस्कृतिक माहौल बन गया. मुख्य अतिथि जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने कहा कि खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम से जागरुकता व एकता को बढ़ती है. सामाजिक समरसता और सामुदायिक भावना मजबूत होती है. कार्यक्रम का संचालन बांकी पंचायत के मुखिया फागु सोरेन ने किया. मैच रेफरी की भूमिका दिलीप मुर्मू, बिशू टुडू, दीपक मुर्मू, विनोद हांसदा ने निभायी.
मौके पर मुचिराम सोरेन, गुरु सोरेन, भादो मांडी, रायसेन सोरेन, लालमंत्री सोरेन, पंडित मुर्मू, सांखो हांसदा, चांदु सोरेन, दासमात मांडी, भागल हांसदा, दशरथ मुर्मू, लोसो मुर्मू, कुनाराम मुर्मू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

