घाटशिला. घाटशिला बार एसोसिएशन परिसर में बुधवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती सह अधिवक्ता दिवस गरिमापूर्ण वातावरण में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने की. इस अवसर पर घाटशिला व्यवहार न्यायालय के एडीजे सचिंद्र बिरुआ, एसीजेएम अशोक कुमार, एसडीजेएम दिनेश बाउरी, न्यायिक दंडाधिकारी विकास कुमार भगत, पीपी राजेश कुमार, विनय कुमार सिंह, बार एसोसिएशन के महासचिव आरपी मुखर्जी समेत कई न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गयी. एडीजे सचिंद्रनाथ बिरुआ ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती और अधिवक्ता दिवस न्याय व्यवस्था की मजबूती का प्रतीक है. अधिवक्ता समाज के प्रति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हैं. मैं स्वयं अधिवक्ता रहा हूं, इसलिए उनकी हर चुनौती को करीब से समझता हूं. सभी अधिवक्ताओं को इस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. समारोह का संचालन महासचिव आरपी मुखर्जी ने किया. उन्होंने कहा कि आज का दिन विशेष है. अधिवक्ता न्याय प्रहरी होते हैं. न्यायिक व्यवस्था की नींव को मजबूत करते हैं. कार्यक्रम को पीपी राजेश कुमार ने भी संबोधित किया. मौके पर पूर्व अध्यक्ष दशरथ महतो, अजीत कुमार सिंह, धनंजय कुमार सिंह, शैलेश कुमार सिंह, सुमन चटर्जी, रविंद्र प्रधान, अरुण ओझा, सुप्रीति अधिकारी, सुनील सीट, हिरण्यक महंथी, दीप्ति सिंह, मंसूर अंसारी, मुनमुन दास, ज्योति मय पाल, सुषमा महतो समेत कई अधिवक्ता उपस्थित थे.
मुसाबनी : भारत रत्न राजेंद्र बाबू की जयंती पर प्रतियोगिता
मुसाबनी. मुसाबनी की राजेंद्र कीर्तन मंडली ने बुधवार को भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी. मंडली के अध्यक्ष लक्ष्मण तिवारी, उपाध्यक्ष विनोद लाल, सचिव शिवपूजन सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष संजीत कुमार, गोपाल महतो समेत संचालित कोचिंग संस्था के विद्यार्थियों ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण किया. मौके पर संस्थान के बच्चों के बीच प्रश्न मंच प्रतियोगिता हुई. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.डॉ राजेंद्र प्रसाद का जीवन त्याग सेवा और सादगी की मिसाल
घाटशिला. घाटशिला कोर्ट रोड स्थित प्रज्ञा केंद्र के समीप बुधवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद किया. मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश साव ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद का जीवन त्याग, सेवा और सादगी की मिसाल है. आज जरूरत है कि उनके पदचिह्नों पर चलकर समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करें. आज अधिवक्ता दिवस भी है. अधिवक्ता न्याय व्यवस्था के प्रहरी होते हैं. समाज में न्याय और अधिकार दिलाने में इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. मौके पर बार एसोसिएशन के महासचिव बबलू प्रसाद मुखर्जी, सत्या तिवारी, सतनारायण पुष्टि, धनंजय सिन्हा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

