गालूडीह. गालूडीह स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में शनिवार की शाम श्रीश्याम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. श्री श्याम परिवार, गालूडीह के कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. घाटशिला और जमशेदपुर से श्याम भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगायी. श्याम परिवार के सदस्यों ने श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव को धूम धाम से मनाने की पुरजोर तैयारियां की थी. धर्मशाला प्रांगण में श्री श्याम बाबा का अति भव्य दरबार सजाया गया. बाबा का अलौकिक शृंगार हुआ, छप्पन भोग, महाप्रसाद, इत्र वर्षा के बीच भजन गायकों ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी. पुजारी राहुल शास्त्री ने श्री श्याम बाबा का विशेष पूजा-अर्चना की. इसके पश्चात जमशेदपुर से आये गायकों के भावपूर्ण भजनों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. श्री श्याम प्रभु के जन्म दिन की खुशी में दीप जले, अनार-फुलझरियां जलायी गयीं, पटाखे फोड़े गये व आतिशबाजियां की गयीं. कार्यक्रम के अंत में बाबा की आरती उतारी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

