पटमदा. पटमदा थाना क्षेत्र के झाड़वामनी आजीविका महिला ग्राम संगठन के नेतृत्व में छह महिला समूहों ने झाड़वामनी टोला जलडहर में अवैध महुआ शराब भट्ठी के खिलाफ रविवार को बैठक की. बैठक में गांव में अवैध तरीके से बेची जा रही महुआ शराब की बिक्री व सालबनी में स्थित शराब भट्ठी को ध्वस्त करने की मांग की. बैठक के निर्णय की जानकारी महिला समूहों ने पटमदा थाना में दी. थाना को सौंपे ज्ञापन में झाड़वामनी टोला जलडहर में सड़क के किनारे चल रही अवैध शराब भट्ठी को बंद करते हुए कर्रवाई की मांग की. यह बैठक महिला समिति झाड़वामनी, सरना धर्म महिला समूह, लुगू बुरु महिला समिति, मां मनसा महिला समूह, वीणा अपनी आजीविका महिला समूह, ओम सहाय महिला समूह गाड़ीग्राम की मौजूदगी में संपन्न हुई. मौके पर सुमित्रा हां, नूपुर माझी, सपना, बीआरसी चंपा मुर्मू, मोयना हां आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है