डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के डोकाघुटु गांव से मंदा तक सड़क काफी जर्जर है. इसे लेकर ग्रामीण परेशान हैं. शनिवार को ग्रामीणों ने विरोध जताया. ग्रामीणों ने बताया कि डोकघुटु से पड़सा मंदा होते हुए नरसिंहबहाल, सातबाखरा व मारांगसोंगा तक की सड़क पिछले 15 साल से जर्जर है. ग्रामीण सड़क के जीर्णोद्धार की मांग कर रहे हैं. आज तक न सड़क बनी और न जीर्णोद्धार हो सका. ग्रामीणों ने बताया कि इस रूट पर लगभग 10 गांवों के हजारों लोग रोज प्रभावित हो रहे हैं. सबसे अधिक प्रभावित स्कूली बच्चे, वृद्ध व छोटे-मोटे व्यापारी व मरीज हो रहे हैं. लोगों को घर से निकलते ही कीचड़मय सड़क मिलती है. उक्त सड़क पर बैलगाड़ी चलाना मुश्किल है. सड़क में पत्थर निकल आये हैं. रोजाना कोई न कोई सड़क पर गिर रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं बना सकते, तो कम से कम जीर्णोद्धार कर दिया जाये. हमें कुछ राहत मिलेगी. बताया जा रहा कि सड़क का निर्माण कार्य स्वीकृत हो गया है. एक महीने के अंदर सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो हमलोग श्रमदान कर गांव के आस पास सड़क चलने लायक बनायेंगे. मौके पर अनिकेत किस्कू, गुलिया मुर्मू, मैनेजर किस्कू, वचन मुंडा, सालखान हांसदा, विकास टुडू,आकाश हांसदा, पवन मुंडा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

