20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूसिल के नरवा साइट पर दुर्घटना, ठेका मजदूर रामदास सोरेन समेत 3 घायल, टीएमएच में भर्ती

UCIL Mines Narwa Site Accident: पूर्वी सिंहभूम के यूसिल माइंस के नरवा साइट पर एक दुर्घटना में 3 ठेका श्रमिक घायल हो गए. एक की हालत गंभीर है.

UCIL Mines Narwa Site Accident| जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज : पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय से सटे जादूगोड़ा की यूसिल माइंस के नरवा साइट पर शुक्रवार (12 अप्रैल) को जमीन के अंदर पांचवें लेवल के टर्निंग पर पैसेंजर वाहन के पलट जाने के कारण 3 ठेका मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये.

नरवा साइट से घायल मजदूर को टीएमएच जमशेदपुर लाया गया

नरवा प्लांट में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एंबुलेंस से जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) लाया गया. यहां अस्पताल में भर्ती एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायल डेल्टा कंपनी के बताये जाते हैं.

नरवा माइंस में हुई दुर्घटना में 3 ठेका मजदूर हुए हैं घायल

घायलों में पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत करणडीह के अरुण हांसदा (45), मुर्गागु्ट्टू के शेखर सिंह (26) और मुसाबनी थाना अंतर्गत बादिया के रामदास सोरेन (44) शामिल हैं. इस संबंध में कंपनी प्रबंधन ने कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया है.

Also Read : यूसिल हादसा. मुआवजे के लिए टाल-मटोल पर हंगामा

पांचवें लेवल पर गाड़ी का ब्रेक फेल, स्टेयरिंग के नीचे दबा ड्राइवर

बताया जाता है कि जमीन के नीचे ब्लास्ट करके निकाले गये आयरन-ओर को निकालने का काम करते हैं. मजदूरों से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी के ठेका मजदूर पैसेंजर वाहन में नीचे से ऊपर आ रहे थे. पांचवें लेवल पर गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया, जिससे पैसेंजर वाहन एक तरफ होकर लुढ़कर पलट गया. चालक स्टेयरिंग के नीचे दब गया. उसकी हालत गंभीर बतायी जाती है.

Also Read : तीन अधिकारियों पर गिर सकती है गाज, जांच में लापरवाही उजागर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें