गालूडीह. अबुआ आवास के लाभुकों को समय पर राशि का भुगतान नहीं हो रहा है. इससे लाभुकों को आवास निर्माण कराने में काफी परेशानी हो रही है. आधा अधूरा निर्माण कर लाभुक राशि की आस में बैठे हैं. अपने पुराने घरों को तोड़कर अबुआ आवास बनाने वाले गरीबों को समय पर राशि नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. घाटशिला प्रखंड के बीहड़ में स्थित मिर्गीटाड़ निवासी विधवा मालती मार्डी अबुआ आवास की दूसरी किस्त के लिए एक साल से भटक रही है. मालती मार्डी ने बताया कि अबुआ आवास की स्वीकृति के बाद उनको पहली किस्त 30 हजार रुपये 2 मार्च 2024 को उनके बैंक खाते में भेजा गया था. इसके बाद आवास का निर्माण शुरू किया. एक साल बीत जाने के बाद भी अभीतक दूसरी किस्त की राशि नहीं मिली है. इस कारण मकान का निर्माण बंद पड़ा है. दूसरी किस्त की राशि नहीं मिलने से निर्माण अधूरा पड़ा है. दूसरी किस्त की राशि के लिए मुखिया, प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है