ePaper

East Singhbhum News : जमशेदपुर टाइटंस व भूमिपुत्र धरमबहाल जीते

7 Dec, 2025 11:43 pm
विज्ञापन
East Singhbhum News : जमशेदपुर टाइटंस व भूमिपुत्र धरमबहाल जीते

घाटशिला के मऊभंडार स्पोर्ट्स मैदान में बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

विज्ञापन

घाटशिला.

एचसीएल/आइसीसी की ओर से प्रायोजित 31वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की आधिकारिक शुरुआत मऊभंडार स्पोर्ट्स मैदान में रविवार को हुई. इस दौरान दो मुकाबले खेले गये. पहले मैच में जमशेदपुर टाइटंस ने आइसीसी इलेवन मऊभंडार को 4 विकेट से पराजित किया. वहीं, दूसरे मुकाबले में भूमिपुत्र धर्मबहाल ने सुरदा वॉरियर्स को 5 विकेट से मात दी.

जमशेदपुर के सौरभ ने 33 रन व दो विकेट झटके :

पहले मैच में जमशेदपुर टाइटंस ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला किया. आइसीसी इलेवन मऊभंडार ने 5 विकेट खोकर 10 ओवर में 91 रन बनाये. टीम के हर्ष ने 26 और अभिषेक ने 19 रन जोड़े. इधर, लक्ष्य का पीछा करते हुए जमशेदपुर ने 9.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 94 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम के सौरभ ने 33 रन व दो विकेट हासिल किया. वहीं, गणेश ने 22 रनों का योगदान दिया.

भूमिपुत्र ने 5 विकेट से सुरदा को हराया :

दूसरे मैच में सुरदा वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 94 रन बनाये. टीम के साजन ने 37 और मनोज ने 17 रन का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भूमिपुत्र ने 9.1 ओवर में 97 रन बनाकर 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम के सुब्रतो ने 24 और श्रीकांत ने 20 रन बनाये.

आज के मैच :

सोमवार की सुबह 9 बजे पहला मैच स्टार इलेवन मदनाबेरा बनाम टाटा सुपर स्ट्राइकर्स जमशेदपुर के बीच खेला जायेगा. वहीं, दोपहर 2 बजे गेम चेंजर्स पिपला बनाम एमबीसी मानगो के बीच मैच होगा .

रोमांचक मुकाबले में एभेन दारुब की टीम बनी विजेता

धालभूमगढ़. यंग ब्वॉयज क्लब बगुला के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. टूर्नामेंट के विजेता एवं उप विजेता समेत अन्य दलों को विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने पुरस्कृत किया. फाइनल मैच एभेन दारुब एवं पाताल गंगा के बीच खेला गया. टाइब्रेकर में एभेन दारुब की टीम विजेता रही. विधायक ने विजेता टीम को 30 हजार नकद, खस्सी व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया, जबकि उपविजेता पाताल गंगा टीम को 20 हजार नगद, खस्सी एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. तृतीय स्थान पर जंगल सिटी एवं चतुर्थ स्थान पर एस के स्पोर्टिंग को 17-17 हजार नगद एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर विधायक सोमेश सोरेन ने कहा यंग ब्वॉयज क्लब ने फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम किया है. इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है. उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है. सरकार खिलाड़ियों के हित में कई कदम उठा रही है. खिलाड़ियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए संसाधनों के अलावा नौकरी एवं अन्य सुविधाएं दे रही है. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन हांसदा, जगदीश भगत, चैतन्य मुर्मू, विनोद चौबे, क्लब के अध्यक्ष नारायण माझी, सचिव सूरज मार्डी, लक्ष्मण मुर्मू, राहुल मार्डी, सिकंदर मुर्मू, करन मार्डी, समीर मार्डी, राजा मुर्मू, विनोद मुर्मू उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ATUL PATHAK

लेखक के बारे में

By ATUL PATHAK

ATUL PATHAK is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें