14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : हर बूथ से 500 वोट का संकल्प ही रामदास सोरेन को सच्ची श्रद्धांजलि

झामुमो के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा

घाटशिला. घाटशिला के टाउन हॉल में आयोजित झामुमो के विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि रामदास सोरेन ने घाटशिला को एक विकसित क्षेत्र बनाने का संकल्प लिया था. आज उनके पुत्र सोमेश सोरेन उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. महिला, पुरुष और युवाओं को संकल्पित होकर इस लड़ाई में उतरना होगा. हर कार्यकर्ता को संकल्प लेना चाहिए कि अपने बूथ पर कम से कम 10 बैठक करेंगे. बूथ से 500 वोट लाने का लक्ष्य तय करेंगे. प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से काम करेंगे, तभी घाटशिला में तीर-धनुष की जीत सुनिश्चित होगी. यही रामदास सोरेन के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कहा कि हमारी ताकत जनता में है. हमें संगठित होकर, अनुशासन के साथ और पूरी रणनीति बनाकर मैदान में उतरना होगा. चुनाव कोई औपचारिकता नहीं, यह घाटशिला की गरिमा और झामुमो की नीतियों की रक्षा का संकल्प है. उन्होंने कहा कि 300 बूथों में अगर हर कार्यकर्ता 500 वोट का लक्ष्य पूरा करें, तो जीत निश्चित है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो सरकार ने शिक्षा, रोजगार और कल्याण के क्षेत्र में जो काम किए हैं, उसे जनता महसूस कर रही है. अब समय है उस विकास को गांव-गांव तक पहुंचाने का. उत्साह और उम्मीद से हम हर मुकाम हासिल करेंगे.

गुरुजी शिबू सोरेन और रामदास सोरेन को दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम के समापन पर सभी नेताओं ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन और पूर्व मंत्री रामदास सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. बारिश के बावजूद टाउन हॉल खचाखच भरा रहा. सभा के दौरान कार्यकर्ताओं ने पाटी के समर्थन में नारे लगाये. कार्यक्रम में 300 बूथों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान घाटशिला उपचुनाव में जीत सुनिश्चित करने के साथ-साथ संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया.

मौके पर विधायक सविता महतो, मोहन कर्मकार, राजू गिरि, शेख बदरुद्दीन, प्रमोद लाल, घनश्याम महतो, झामुमो जिला संयोजक प्रमुख बाघराय मार्डी, कान्हू सामंत, जगदीश भकत, शंकर हेंब्रम, प्रखंड अध्यक्ष दुर्गाचरण मुर्मू, प्रधान सोरेन, अर्जुन हांसदा, सुराई टुडू, खुदीराम हांसदा, वकील हेंब्रम, बाबूलाल मुर्मू, कालीपद गोराई, वीर सिंह, सोनाराम सोरेन समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.कोट

– यह चुनाव सिर्फ जीत-हार का नहीं, बल्कि झारखंड की अस्मिता और घाटशिला की गरिमा बचाने का युद्ध है. यह चुनाव उस धरती का है जिसे विभूति भूषण बंद्योपाध्याय, दिशोम गुरु शिबू सोरेन और दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन ने अपने कर्म से गौरवान्वित किया है. कहा कि रामदास सोरेन ने अपने अल्प समय में ईमानदारी और संघर्ष से जनता का दिल जीता. आज जरूरत है कि हर कार्यकर्ता खुद को रामदास सोरेन समझ कर मैदान में उतरें. भाजपा की पैसे और सत्ता की राजनीति के सामने जनता की राजनीति को मजबूती से खड़ा करना होगा. – कुणाल षाड़ंगी, केंद्रीय प्रवक्ता सह पूर्व विधायक- राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाना हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है. प्रत्येक घर में दस्तक देकर सरकार की उपलब्धियों को बताएं. अगर आप अपना बूथ जीतते हैं, तो वही असली जीत होती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से विशेष रूप से अपने-अपने बूथ पर ध्यान केंद्रित करने और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने की अपील की. रामदास सोरेन के सपनों को पूरा करने हम सबकी जिम्मेदारी है. यह सीट झामुमो की थी और आगे भी रहेगी. – लक्ष्मण टुडू, पूर्व विधायक, घाटशिला

– हम अपनी शक्ति का सही उपयोग कर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करेंगे. चुनावी रणनीतियां कार्यकर्ताओं की अनुशासनबद्ध टीम बनानी होगी ताकि विरोधी नकल न कर सकें. हमारी प्राथमिकता जनता की समस्याओं का समाधान और विधानसभा में जनभावनाओं का प्रतिनिधित्व करना है. हर कार्यकर्ता को अपने-अपने बूथ पर जमीनी मेहनत दिखानी होगी. परिश्रम और मेहनत से चुनाव में जीत होगी. सभी कार्यकर्ता अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जायें. – बारी मुर्मू, जिला परिषद की अध्यक्ष

– आज समाज को धर्म और जाति के आधार पर नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे और विकास की भावना से जोड़ने की जरूरत है. झारखंड आंदोलन की भावना यही थी कि हर व्यक्ति को सम्मान और समान अवसर मिले. चुनाव हमारे लिए चुनौती नहीं, बल्कि जनता की सेवा का अवसर है. हमें अपने-अपने बूथ पर मजबूती से डटे रहकर संगठन को और मजबूत बनाना है. कहा कि हम सबको नफरत नहीं, आपसी सद्भाव और एकता का संदेश देना चाहिए. तभी झारखंड की असली पहचान कायम रहेगी. रामदास सोरेन की यह सीट है. उनकी विरासत को बचाना जरूरी है. – जोबा माझी, सांसद, पश्चिमी सिंहभूम

– भाजपा की राजनीति तानाशाही पर आधारित है. भाजपा ने झारखंड की जनता को सिर्फ लूटा है, जबकि झामुमो के पास जो कार्यकर्ता हैं, वैसे समर्पित कार्यकर्ता किसी भी दल के पास नहीं हैं. कहा कि 17 साल भाजपा को देने के बाद जनता ने चार साल झामुमो को मौका दिया है. इन चार वर्षों में झामुमो सरकार ने जनता के हक और अधिकार की रक्षा के साथ-साथ कई विकास कार्य किए हैं. अब जिम्मेदारी हमारी है कि हम संगठन को और मजबूत करें. आने वाले चुनाव में भाजपा की तानाशाही प्रवृत्ति का जवाब जनता के बीच जाकर दें. – समीर मोहंती, विधायक, बहरागोड़ा

– बाबा रामदास सोरेन ने घाटशिला विधानसभा को हमेशा एकता, शिक्षा और विकास से जोड़ा है. बाबा के प्रयास से मुसाबनी में डिग्री कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और पंडित रघुनाथ जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना हुई. उनका सपना था कि क्षेत्र के बच्चे अपनी ही भाषा में शिक्षा प्राप्त करें और यहीं से आगे बढ़ें. बाबा का विचार था कि स्थानीय युवाओं को अपने क्षेत्र में ही रोजगार मिले, बंद पड़े माइंस दोबारा चालू हों और हर बेरोजगार को काम करने का अवसर मिले. उनके इन सपनों को पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी है. – सोमेश चंद्र सोरेन, झामुमो नेता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel