13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : तीन गांवों में मलेरिया के एक दर्जन संदिग्ध मरीज मिले, चार संक्रमित

कई क्षेत्रों में मलेरिया फैलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी

डुमरिया.

पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया प्रखंड में आमदा सीएचसी अंतर्गत तीन गांवों में इन दिनों मलेरिया रोग फैला हुआ है. बीते तीन-चार दिनों से लगातार मलेरिया के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गयी है. उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की एक टीम सुदूरवर्ती चाम्बुचटानी, रानीझरना और सुनुडुर टोलों में पहुंची. यहां कैंप लगाकर संदिग्ध लोगों की जांच की. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय धवड़िया के नेतृत्व में डॉ सुजीत झा सहित एमपीडब्ल्यू ने लोगों की मलेरिया जांच की. इस दौरान दर्जन भर से अधिक लोगों में मलेरिया के लक्षण मिले. उनके खून का सैंपल लेकर जांच की गयी. इसमें चार लोग मलेरिया से संक्रमित पाये गये. शेष सैम्पल को प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिया गया.

कई मरीजों में लक्षण नहीं, लेकिन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव

गौरतलब हो कि बीते दिनों भीतरआमदा गांव में 6 सबर बच्चे मलेरिया से ग्रसित मिले थे. सभी को सदर अस्पताल रेफर किया गया था. वहीं, बीते शनिवार को डुमरिया सीएचसी की टीम ने भीतरआमदा गांव में 26 लोगों के खून का सैंपल लेकर जांच की थी. इसमें सात लोग मलेरिया पॉजिटिव पाये गये थे. आश्चर्यजनक था कि मरीजों में मलेरिया का कोई लक्षण नहीं था. इनकी स्लाइड जांच की बात कही गयी थी. डुमरिया प्रखंड की खैरबनी पंचायत स्थित भीतरआमदा गांव जंगल के बीच बसा है. इसके कारण मलेरिया का प्रकोप अधिक है. जिले का डुमरिया प्रखंड मलेरिया जोन में आता है. हर साल मलेरिया के मामले मिलते हैं.

एक सप्ताह तक क्षेत्र में कैंप करेंगे : मलेरिया पदाधिकारी

इस दौरान मलेरिया संक्रमित लोगों को जरूरी दवाएं दी गयीं. जांच में एक दर्जन से ज्यादा संदिग्ध मलेरिया पीड़ित मिलने से विभाग की परेशानी बढ़ गयी है. ज्ञात हो कि डुमरिया प्रखंड के उक्त गांव सुदूरवर्ती क्षेत्र में हैं. आमदा सीएचसी से लगभग 16 किलोमीटर दूर स्थित उक्त गांव पहाड़ पर ओडिशा बॉर्डर पर स्थित है. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय धवड़िया ने कहा कि अगले एक सप्ताह तक इलाके में हमारी टीम कैंप करेगी. हमारा उद्देश्य जिला से मलेरिया को खत्म करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel