घाटशिला. घाटशिला थाना क्षेत्र की मनोहर कॉलोनी के पास हाइवे पर मंगलवार की शाम एक युवक की लाश बरामद हुई. आशंका है कि किसी वाहन के धक्के से उसकी मौत हुई है. पुलिस जांच में जुटी है. दूसरी ओर, मनोहर कॉलोनी के पास शाम को एक बाइक डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. गालूडीह थाना क्षेत्र के आमचुड़िया गांव निवासी रवि महतो (19) और दीपक महतो ( 21) बाइक से आमचुड़िया से धालभूमगढ़ जा रहे थे. पुलिस ने दोनों को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों को एमजीएम रेफर कर दिया गया. बाइक सवार युवकों ने कहा कि हमारी बाइक से किसी की टक्कर नहीं हुई. हाइवे पर मिली लाश की पहचान नहीं हो पायी है. उसकी उम्र लगभग 25- 26 वर्ष है. वह काले रंग का ट्राउजर व काले रंग की गंजी पहनी है. पांव में हवाई चप्पल है.
चाकुलिया में एंबुलेंस नहीं, मरीज भगवान भरोसे
चाकुलिया स्थित जुगीतोपा में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में 70 वर्षीय बासो बास्के गंभीर रूप से घायल हो गये. वह बेंद पंचायत के आमडांगरा निवासी हैं. वे आमडांगरा से चाकुलिया की ओर जा रहे थे. अत्यधिक धूप में सिर चकराने के कारण बाइक समेत सड़क किनारे गड्ढे में गिर गये. वे गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें उठाकर घर के समीप छांव में लिटाया. उनका प्राथमिक उपचार किया. इस दौरान 108 एंबुलेंस को बुलाने के लिए फोन लगाया गया. काफी देर तक प्रयास करने के बाद यह जानकारी दी गयी की चाकुलिया में फिलहाल एंबुलेंस मौजूद नहीं है. मरीज को लाने के लिए एंबुलेंस नहीं भेजी जा सकती है. मरीज को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था स्वयं कर लें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है