लापरवाही. मानव शास्त्र 5 नंबर की जगह भेजा गया 6 नंबर पेपर का प्रश्न
Advertisement
गलत प्रश्न पत्र से दो घंटे रुकी परीक्षा
लापरवाही. मानव शास्त्र 5 नंबर की जगह भेजा गया 6 नंबर पेपर का प्रश्न कोल्हान विश्वविद्यालय घाटशिला कॉलेज में मानवशास्त्र से स्नातक कर रहे 34 परीक्षार्थियों ने किया प्रश्न पत्र का विरोध घाटशिला : कोल्हान विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण घाटशिला कॉलेज के मानवशास्त्र विषय से स्नातक कर रहे 34 परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान […]
कोल्हान विश्वविद्यालय
घाटशिला कॉलेज में मानवशास्त्र से स्नातक कर रहे 34 परीक्षार्थियों ने किया प्रश्न पत्र का विरोध
घाटशिला : कोल्हान विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण घाटशिला कॉलेज के मानवशास्त्र विषय से स्नातक कर रहे 34 परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ा और उनकी परीक्षा 2 घंटे देर से शुरू हो पायी. बुधवार को मानवशास्त्र विषय के 5 नंबर पेपर की परीक्षा होनी थी, मगर केयू के परीक्षा विभाग से कॉलेज को 5 नंबर पेपर की जगह 6 नंबर पेपर का प्रश्न पत्र भेजा गया.
कॉलेज के कमरा संख्या 26 में परीक्षा शुरू हुई. प्रश्न परीक्षार्थियों को दिया गया, तो परीक्षार्थियों ने वीक्षक से आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछने की शिकायत की और आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पत्र होने पर बवाल मचाने लगे. केंद्र पर शोर सुन कर कॉलेज के परीक्षा कंट्रोलर डॉ एसपी सिंह वहां पहुंचे. डॉ सिंह ने परीक्षार्थियों की शिकायत सुनी और इसकी जानकारी केंद्राधीक्षक सह कॉलेज के प्रोसेफर इंचार्ज डॉ विनोद कुमार को दी.
केंद्राधीक्षक ने इसकी शिकायत कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से की. इसके बाद वहां से फैक्स के माध्यम से प्रश्न पत्र भेजा गया. उक्त प्रश्न पत्र भी वही प्रश्न पत्र था, जो रूम संख्या 26 में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के बीच बांटा गया था.
इसके बाद दोबारा केंद्राधीक्षक ने केयू के परीक्षा विभाग से शिकायत की. तब जाकर दोबारा फैक्स के माध्यम से पांच नंबर पेपर का प्रश्न पत्र कॉलेज को भेजा गया. इसके बाद उसकी फोटो कॉपी करा कर लगभग 12 बजे परीक्षार्थियों के बीच बांटा गया. इसके बाद परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने शुरू की. सूत्रों ने कहा कि यह केयू की परीक्षा विभाग की लापरवाही का परिणाम है. इसके कारण पांच नंबर पेपर की जगह छह नंबर पेपर का प्रश्न पत्र भेजा गया.
वहीं जब दोबारा इसकी शिकायत की गयी, तो छह नंबर को पांच नंबर बना कर प्रश्न पत्र फैक्स किया गया. इसके बाद कॉलेज में परीक्षा शुरू हुई. इस गलती के कारण रूम संख्या 26 में परीक्षा दे रहे 34 परीक्षार्थियों को तीन बजे तक परीक्षा देनी पड़ी और उस रूम में वीक्षकों को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक डयूटी करनी पड़ी.
घाटशिला कॉलेज के परीक्षा कंट्रोलर ने केंद्राधीक्षक से की शिकायत
मुझे तो इसकी जानकारी भी नहीं है. मैं पता लगाता हूं. क्या हुआ है. मैं दूसरे कार्य में व्यस्त हूं. मानवशास्त्र स्नातक विषय की 5 नंबर पेपर की जगह 6 नंबर प्रश्न पत्र भेजा गया है तो इस मामले की जानकारी लेता हूं.
डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement