30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं के स्वागत से अभिभूत हुए अतिथि

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में आयोजित सेमिनार में भाग लेने पहुंचे मानव संसाधन विभाग के प्रतिनिधि सह नोडल ऑफिसर डॉ एसडी सिंह, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी समेत अतिथियों का छात्र- छात्राओं ने परंपरा के मुताबिक भव्य स्वागत किया. कॉलेज के मुख्य द्वार पर गाजे-बाजे के […]

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में आयोजित सेमिनार में भाग लेने पहुंचे मानव संसाधन विभाग के प्रतिनिधि सह नोडल ऑफिसर डॉ एसडी सिंह, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी समेत अतिथियों का छात्र- छात्राओं ने परंपरा के मुताबिक भव्य स्वागत किया. कॉलेज के मुख्य द्वार पर गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया.

छात्राओं ने पुष्प की वर्षा कर व शंख ध्वनि से अतिथियों का स्वागत किया. भव्य स्वागत से अतिथि अभिभूत हो गये. सभी अतिथियोंं ने कॉलेज की संस्थापक दिवंगत हराधन घोष की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मंच पर भी अतिथियों का स्वागत हुआ. प्रो भुनेश्वरी षाड़ंगी ने अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया.

बहरागोड़ा कॉलेज में शनिवार को मानव संसाधन विकास विभाग के प्रतिनिधि सह नोडल ऑफिसर डॉ एसडी सिंह, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, डॉ डीडी सतपती ने डॉ राम दयाल मुंडा ट्राइबल म्यूजियम का उदघाटन फीता काट कर किया. अतिथियों ने इस म्यूजियम की सराहना की. म्यूजियम में रखी वस्तुओं का अवलोकन किया. डॉ दिनेश षाड़ंगी ने कहा कि यह एक सराहनीय प्रयास है. यहां पर ऐतिहासिक वस्तुओं को रखने के लिए भी एक म्यूजियम स्थापित हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें