12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्रडांगा व जामबाद में शुरू होगी सिंचाई परियोजना

दामपाड़ा में लघु सिंचाई विभाग के इइ और जेइ ने किया दौरा घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा में रविवार को लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार और कनीय अभियंता विपिन कुमार ने दौरा किया. उन्होंने किसान और ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली. इसके बाद अभियंता भदुआ पंचायत के जामबाद गांव में […]

दामपाड़ा में लघु सिंचाई विभाग के इइ और जेइ ने किया दौरा

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा में रविवार को लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार और कनीय अभियंता विपिन कुमार ने दौरा किया. उन्होंने किसान और ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली. इसके बाद अभियंता भदुआ पंचायत के जामबाद गांव में दो पहाड़ियों से जोड़ने से उत्पन्न हुई जल संकट के समाधान पर बात की.
कनीय अभियंता विपिन कुमार ने कहा कि कालचिती पंचायत के छत्रडांगा और भदुआ पंचायत के जामबाद का डीपीआर तैयार कर उपायुक्त और लघु सिंचाई विभाग के पास प्रस्ताव भेजा जायेगा. स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी. कालचिती पंचायत के बासाडेरा गांव में दो दशक पूर्व बने चार चेकडैम है. चेकडैम से पानी बहने के लिए बंगाल से दूसरा रास्ता तैयार हो चुका है. काड़ाडुबा गांव के पास नेत्रा झरना है, जो जर्जर हो चुका है. कई जगहों पर टूट चुका है.
सना पंचायत के काटशोल गांव में बृहत बांध है. मिट्टी भरने से बांध गरमी के दिनों में बांध में पानी नहीं रहता है. महताम गांव के पास झरना है, लेकिन इस झरना के पास बना बांध व चेकडैम के अंदर काफी मिट्टी भर गयी है. इसके कारण पानी नहीं रहता है. झारबेड़ा गांव के लघु सिंचाई विभाग की ओर से बृहत बांध दो दशक पूर्व बना था. मिट्टी भर जाने से बांध में जितना पानी रहना चाहिए. उतना नहीं रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें