30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआरएल की संविदा अवधि 31 को हो रही खत्म, अबतक नहीं मिला विस्तार

मुसाबनी : 31 मार्च 2017 को आइआरएल की सुरदा खदान व मुसाबनी प्लांट की संविदा अवधि समाप्त हो जायेगी, लेकिन अबतक कंपनी को अवधि विस्तार नहीं मिला है. एचसीएल ने सुरदा खदान व मुसाबनी प्लांट के लिए ग्लोबल टेंडर की तिथि 28 अप्रैल तक बढ़ा दी है. इस तिथि तक विभिन्न कंपनियां ग्लोबल टेंडर में […]

मुसाबनी : 31 मार्च 2017 को आइआरएल की सुरदा खदान व मुसाबनी प्लांट की संविदा अवधि समाप्त हो जायेगी, लेकिन अबतक कंपनी को अवधि विस्तार नहीं मिला है. एचसीएल ने सुरदा खदान व

मुसाबनी प्लांट के लिए ग्लोबल टेंडर की तिथि 28 अप्रैल तक बढ़ा दी है. इस तिथि तक विभिन्न कंपनियां ग्लोबल टेंडर में शामिल होंगी. आइआरएल की संविदा तिथि अब एक सप्ताह रह गयी है. अब तक अवधि विस्तार नहीं मिलने से 31 मार्च के बाद सुरदा खदान व प्लांट के संचालन को लेकर असमंजस की स्थिति है.
दो दिनों में आ सकता है फैसला
इधर एचसीएल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 31
मार्च से पूर्व सुरदा खदान व प्लांट का मामला सुलझ जायेगा. आइआरएल को 31 मार्च के बाद अगले नौ माह तक सुरदा खदान व प्लांट संचालित करने का अवधि
विस्तार का फैसला एक दो दिन में हो सकता है. माइनिंग लीज के मुद्दे पर सुरदा खदान व प्लांट करीब नौ माह तक बंद था. ऐसे में आइआरएल को नौ माह का कार्य करने की अनुमति मिल सकती है.
आइआरएल के कामगारों को अबतक नहीं मिला वेतन बढ़ोतरी का लाभ : आइआरएल के कामगारों को केंद्र सरकार से तय न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी का लाभ अब तक नहीं मिला है. प्रबंधन ने बढ़ोतरी से बढ़े बोझ का भुगतान एचसीएल से प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया है. अब तक एचसीएल की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया है. न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी का मामला आइआरएल व एचसीएल के बीच उलझा हुआ है. कामगार वेतन बढ़ोतरी के लाभ से वंचित हैं.
एसडीओ से मिले मजदूर, न्यूनतम मजदूरी भुगतान कराने की मांग
आइआरएल संचालित सुरदा खदान व मुसाबनी प्लांट के मजदूरों ने गुरुवार को एसडीओ को आवेदन देकर केंद्र सरकार की ओर से 19 जनवरी से लागू न्यूनतम मजदूरी भुगतान कराने की मांग की. आवेदन में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने न्यूनतम मजदूरी 19 जनवरी 17 से लागू किया है. आइआरएल के मजदूरों को अबतक बढ़ी हुई न्यूनतम मजदूरी नहीं मिली है. सुरदा खदान व मुसाबनी प्लांट के सूचनापट्ट पर नयी मजदूरी दर अंकित कर दिया गया है. आवेदन में सुभाष मुर्मू, साईबा हेंब्रम, पोरमा बानरा, दुलाल टुडू, कान्हु हांसदा, सुनील हेंब्रम के हस्ताक्षर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें