21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचसीएल और आइआरएल के पास पहुंची अधिसूचना

मुसाबनी : केंद्र सरकार ने मजदूरों को नये साल में 40 प्रतिशत मजदूरी में वृद्धि कर तोहफा दिया है. सरकार ने वेतन वृद्धि की अधिसूचना एचसीएल को उपलब्ध कराया है. एचसीएल ने आइआरएल को वेतन वृद्धि की अधिसूचना भेजी है. सूचना के मुताबिक खदान के अंदर काम करने वाले अकुशल मजदूर को पहले 312 रुपये […]

मुसाबनी : केंद्र सरकार ने मजदूरों को नये साल में 40 प्रतिशत मजदूरी में वृद्धि कर तोहफा दिया है. सरकार ने वेतन वृद्धि की अधिसूचना एचसीएल को उपलब्ध कराया है. एचसीएल ने आइआरएल को वेतन वृद्धि की अधिसूचना भेजी है. सूचना के मुताबिक खदान के अंदर काम करने वाले अकुशल मजदूर को पहले 312 रुपये प्रतिदिन मजदूरी मिलती थी. अब 437 रुपये मिलेंगे.

अर्द्ध कुशल को अब 374 रुपये की बजाय 523 रुपये, कुशल को अब 436 रुपये की बजाय 610 रुपये और हाई स्कील्ड को 495 की बजाय अब 638 रुपये प्रतिदिन मजदूरी मिलेगी. सतह पर काम करने वाले अकुशल मजदूरों को 250 रुपये की बजाय अब 350 रुपये, अर्द्ध कुशल को 312 रुपये की बजाय अब 437 रुपये, कुशल श्रमिकों को 374 रुपये की बजाय अब 523 रुपये, उच्च कुशल को 436 रुपये की बजाय अब 610 रुपये दैनिक मजदूरी तय की गयी है.

एचसीएल (खदान के भीतर)
श्रमिक पहले अब
अकुशल "312 "437
अर्द्ध कुशल "374 "523
कुशल "436 "610
हाई स्कील्ड "495 "638
एचसीएल (सतह पर)
अकुशल "250 "350
अर्द्ध कुशल "312 "437
कुशल "374 "523
हाई स्कील्ड "436 "610
तोहफा : सांसद
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि दैनिक मजदूरों की मजदूरी में वृद्धि कर केंद्र सरकार ने मजदूर हित में ऐतिहासिक फैसला किया है. मोदी सरकार सही मायने में मजदूरों के हित की रक्षा करने वाली सरकार है.
सूचना मिली है, अनुपालन होगा : जीएम
आइसीसी के जीएम डीके चौधरी ने कहा कि अभी धनबाद में हूं. श्रम मंत्रालय से दैनिक मजदूरी बढ़ोतरी की सूचना मिली है. वे इसे अपने कार्यालय में सूचना पट्ट पर लगायेंगे. इसका अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे.
आइआरएल पर बोझ बढ़ेगा : इडी
आइआरएल के इडी बीएन शुक्ला ने कहा कि दैनिक मजदूरी वृद्धि की अधिसूचना की प्रतिलिपि मिली है. सरकार का आदेश है. इसे मानना पड़ेगा. इससे आइआरएल पर बोझ बढ़ेगा. एचसीएल से बात करनी पड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें