बहरागोड़ा. वर्दीधारी आठ अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
चालक-खलासी को जख्मी कर Rs 36,000 व ट्रक लूटा
बहरागोड़ा. वर्दीधारी आठ अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थानांतर्गत महेशपुर के पास एनएच 33 पर बुधवार की देर रात एक सूमो पर आये मंकी टोपी व खाकी वर्दी पहने आठ अपराधियों ने ट्रक और 36 हजार रुपये लूट लिया. अपराधियों ने चालक और खलासी को चाकू व डंडा से जख्मी कर […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थानांतर्गत महेशपुर के पास एनएच 33 पर बुधवार की देर रात एक सूमो पर आये मंकी टोपी व खाकी वर्दी पहने आठ अपराधियों ने ट्रक और 36 हजार रुपये लूट लिया. अपराधियों ने चालक और खलासी को चाकू व डंडा से जख्मी कर दिया. दोनों को बंधक बनाकर
जादूगोड़ा थानांतर्गत एक जंगल में फेंक दिया. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने दोनों चालक व खलासी को घाटशिला अनमुंडल अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पाकर ग्रामीण एसपी शैलेंद्र वर्णवाल घटनास्थल पर पहुंचे. इस संबंध में चालक के बयान पर अज्ञात आठ अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
हल्दिया से ट्रक अनलोड कर जा रहे थे लातेहार
ट्रक (जेएच 19 ए -9033) के चालक रामजय सिंह और खलासी राकेश कुमार ने बताया कि हल्दिया (पश्चिम बंगाल) के नंद कुमार की ईंट भट्ठा में कोयला अनलोड कर वे खाली ट्रक लेकर लातेहार जा रहे थे. उसके पास भाड़ा के 36 हजार रुपये थे. ट्रक जंगल के पास पहुंचा, तो क्रीम कलर की एक सूमो आगे खड़ी हो गयी. सूमो से मंकी टोपी पहने आठ वर्दीधारी उतरे. उसे ट्रक खड़ा करने को कहा.
कहा, कागजात लेकर चलो सर बुला रहे हैं
ट्रक खड़ा कर चालक नीचे उतरा तो, दो लोगों ने कहा कि सर बुला रहे हैं. ट्रक का कागजात देखना चाहते हैं. मैं और खलासी फाइल लेकर नीचे उतरे. तभी चार-पांच लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. चाकू और डंडा से जख्मी कर दिया.
चालक-खलासी को जादूगोड़ा जंगल में छोड़ा
चालक ने बताया कि अपराधियों ने दोनों को चाकू व डंडा से जख्मी कर सूमो में बैठा दिया. उनकी गर्दन मरोड़ कर रखा. दो अपराधी ट्रक पर सवार हुए और ट्रक जमशेदपुर की ओर ले जाने लगे.
चालक ने बताया कि अपराधी सूमो को घाटशिला होते हुए जादूगोड़ा की ओर ले जाने लगे. अपराधियों ने दोनों को जादूगोड़ा के पास सड़क के किनारे स्थित जंगल के पास छोड़ दिया और ट्रक को लेकर भाग गये.
चालक पलामू व खलासी तरीडीह का
आस पास के लोगों ने दोनों को इलाज के लिए घाटशिला के उत्क्रमित अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां उनका इलाज हुआ. इसके बाद बहरागोड़ा पुलिस दोनों को बहरागोड़ा थाना लेकर आयी. चालक के मुताबिक अपराधी खाकी रंग का पैंट और शर्ट पहने हुए थे. अपराधियों ने मंकी टोपी भी पहन रखी थी. चालक पलामू के नोडिहा बाजार और खलासी तरीडीही का रहने वाला है.
सूमो पर सवार होकर मंकी टोपी पहने आठ अपराधी आये थे
अपराधी जल्द पकड़े जायेंगे : एसपी
सूचना पाकर ग्रामीण एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल गुरूरुवार को घटनास्थल पहुंचे. यहां चालक और खलासी से घटनास्थल की पहचान करायी. ग्रामीण एसपी ने दोनों से पूछताछ की. ग्रामीण एसपी ने कहा कि जल्द ही गिरोह का भंडाफोड़ होगा. अपराधी पकड़े जायेंगे. उन्होंने पुलिस निरीक्षण और थाना प्रभारी को दिशा निर्देश दिया.
चालक खलासी को जख्मी कर बंधक बनाया
चालक से दो मोबाइल भी लूटकर ले गये
जादूगोड़ा जंगल से ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement