बोड़ाम. मिलन समारोह में दर्जनों आजसू में शामिल, विधायक ने कहा
Advertisement
पक्की सड़कों से जुड़ेगा हर गांव
बोड़ाम. मिलन समारोह में दर्जनों आजसू में शामिल, विधायक ने कहा पटमदा : छोटे बड़े हर गांव में पक्की सड़क से जोड़ा जायेगा. गांवों में बिजली, सिंचार्इ सुविधा बहाल की जायेगी. साथ ही लोगों को रोजगार से जोड़ा जायेगा. उक्त बातें विधायक रामचंद्र सहिस ने सोमवार को माधवपुर पंचायत के तेलीडीह गांव में बोड़ाम प्रखंड […]
पटमदा : छोटे बड़े हर गांव में पक्की सड़क से जोड़ा जायेगा. गांवों में बिजली, सिंचार्इ सुविधा बहाल की जायेगी. साथ ही लोगों को रोजगार से जोड़ा जायेगा. उक्त बातें विधायक रामचंद्र सहिस ने सोमवार को माधवपुर पंचायत के तेलीडीह गांव में बोड़ाम प्रखंड आजसू पार्टी मिलन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवा व महिलाअों को सशक्त बनाया जायेगा.
उन्होंने लोगों से किसी भी छोड़ी-बड़ी समस्या पर को पार्टी कार्यकर्ताओं से शेयर करने की अपील की, ताकि उसका निदान किया जा सके. मौके पर बलदेव मांडी, किनु बेसरा, पानमनी मांडी व पार्वती बेसरा के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक पार्टी के दर्जनों लोग आजसू पार्टी मे शामिल हुए.
आजसू पार्टी में शामिल लोगों को विधायक रामचंद्र सहिस, बोड़ाम प्रमुख मेनका किस्कू व आजसू पार्टी के जिला सचिव श्याम कृष्ण महतो ने फूल माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर मृत्युंजय सिंह, रमानाथ महतो, अनिल प्रमाणिक, प्रकाश गोप, सुनील मांडी, मंगल बेसरा, चंपावती मांडी, सोमवारी बेसरा, सुमी हेंब्रम, विक्रम मुर्मू, कियामनी मांडी, विरेन बेसरा, प्रधान हेम्ब्रम, कृष्णा पद मांडी आदि शामिल थे.
आजसू पार्टी में शामिल लोगों के साथ विधायक रामचंद्र सहिस
खून लाने को कहा तो एमजीएम से चली गयी गर्भवती शेफाली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement