घाटशिला. सुवर्णरेखा नदी, बुरुडीह डैम व गालूडीह बराज पर रही भारी भीड़, लोगों ने नववर्ष पर की खूब मस्ती
Advertisement
सैलानियों से गुलजार रहे पिकनिक स्पॉट
घाटशिला. सुवर्णरेखा नदी, बुरुडीह डैम व गालूडीह बराज पर रही भारी भीड़, लोगों ने नववर्ष पर की खूब मस्ती घाटशिला : घाटशिला के सुवर्ण रेखा नदी और बुरूडीह डैम के पास नव वर्ष 2017 की शुरूआत लोगों ने पिकनिक मना कर किया. बुरूडीह डैम का चारों कोना पुरुष और महिलाओं से पट गया था. पिकनिक […]
घाटशिला : घाटशिला के सुवर्ण रेखा नदी और बुरूडीह डैम के पास नव वर्ष 2017 की शुरूआत लोगों ने पिकनिक मना कर किया. बुरूडीह डैम का चारों कोना पुरुष और महिलाओं से पट गया था. पिकनिक मनाने के लिए कोलकाता, जमशेदपुर समेत अन्य जगहों से सैलानी पहुंचे थे. पिकनिक मनाने के दौरान किसी भी तरह की घटना न हो. इसके लिए सुरक्षा के लिए डैम के पास पुलिस जवानों को तैनात किया गया था. नववर्ष की शुरूआत फुलडुंगरी आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्रों ने बुरूडीह डैम के पास पिकनिक मना कर किया. छात्रावास की पिकनिक में अंचलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह, एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा और थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह भी दल बल के साथ पहुंचे. संथाली गीत की धून पर छात्रावास के छात्रों के साथ सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह और एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा ने नृत्य किया.
छात्रावास के छात्रों के साथ एसडीपीओ और सीओ ने भोजन किया. जब तक डैम से लोगों की भीड़ नहीं छंटी, तब तक सीओ और एसडीपीओ दल बल के साथ उपस्थित रहे. वहीं कई युवतियां भी पिकनिक मनाने के लिए डैम पहुंची थी. युवतियों ने भी फिल्मी धून पर नृत्य किया.
वाहनों ने किया सड़क जाम, लोग रहे परेशान : बुरूडीह डैम जाने वाली सड़क के किनारे सूमो, कार समेत अन्य वाहनों को खड़ा करने से सड़क जाम हो गया. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. . पुलिस ने सड़क के किनारे खड़े वाहनों को हटाने काम किया. इसके बाद सड़क पर से आवागमन शुरू हुआ. बुरूडीह में पिकनिक मनाने आने वाले पयर्टक समेत स्थानीय लोगों ने धारा गिरी भी देखा.
सीओ और एसडीपीओ ने छात्रावास के छात्रों के साथ किया नृत्य
बुरुडीह डैम के पास पिकनिक के दौरान नृत्य करतीं युवतियां. नृत्य करते सीओ, एसडीपीओ और अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement