चाकुलिया : चाकुलिया के बीडीओ गिरिजा शंकर महतो ने मंगलवार को प्रखंड की जुगीतुपा पंचायत के मुढ़ाठाकुरा मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय के एचएम विद्युत साव से विद्यालय की स्थिति की जानकारी ली. एचएम ने बीडीओ से कहा कि विद्यालय में पांच शिक्षक पदस्थापित हैं. एक शिक्षक छुट्टी पर हैं.
बीडीओ ने कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं से कई सवाल पूछे. उन्होंने पूछा कि राज्य के मुख्यमंत्री कौन है, क्षेत्र के सांसद और विधायक कौन है. बच्चे बीडीओ के इन सवालों का जवाब नहीं दे पाये. बच्चों ने देश के प्रधानमंत्री का बताया. बीडीओ ने बच्चों से विज्ञान के कुछ प्रश्न भी पूछा. जवाब नहीं मिलने पर बीडीओ ने शिक्षकों को फटकार लगायी. एचएम ने कहा कि विज्ञान की सामग्री आलमीरा में बंद है. उन्हें आलमीरा की चाबी अब तक नहीं मिली है.