30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई-पॉश मशीन डीलर व लाभुकों के लिए बनी परेशानी का सबब

राशन लेने पहुंचे कार्डधारी. चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के जन वितरण दुकानों में इ-पॉश मशीन कार्डधारियों और डीलरों के लिए परेशानी बन गयी है. मशीन का लिंक फेल होने से कार्डधारियों को अनाज नहीं मिल पा रहा है. वहीं राशन कार्ड होते हुए भी ग्रामीण अनाज से वंचित हो रहे […]

राशन लेने पहुंचे कार्डधारी.

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के जन वितरण दुकानों में इ-पॉश मशीन कार्डधारियों और डीलरों के लिए परेशानी बन गयी है. मशीन का लिंक फेल होने से कार्डधारियों को अनाज नहीं मिल पा रहा है.
वहीं राशन कार्ड होते हुए भी ग्रामीण अनाज से वंचित हो रहे हैं. मशीन कार्डधारियों का अंगूठा का निशान नहीं ले पा रही है. इससे कार्डधारी अनाज से वंचित हो रहे हैं. कार्डधारियों को राशन उठाव करने के लिए दुकानों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. वहीं दुकानदारों को भी कार्डधारियों के रोष का शिकार होना पड़ रहा है. सोमवार को वाजपेयी नगर निवासी योग्रेंद्र सिंह की
राशन दुकान पर दिघी की कार्डधारी रायमुनी सोरेन, काकड़ीशोल की सुंदरी हांसदा और सोनाहारा की चांपी मुंडा और शखी मुंडा अनाज लेने पहुंची. मशीन द्वारा अंगूठे का निशान नहीं लेने से उन्हें अनाज नहीं मिल पाया. कार्डधारियों ने बताया कि वे अनाज उठाव करने के लिए एक सप्ताह से दुकान का चक्कर काट रही हैं. परंतु उन्हें अनाज नहीं मिल पा रहा है.
इ-पॉश मशीन लाभुकों का अंगूठा नहीं पढ़ पा रही है
लाभुकों को अनाज नहीं मिलने से हो रही परेशानी
कार्डधारी और डीलरों को हो रही है परेशानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें