22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्षिप्त पत्नी के पैरों में बेड़ियां डाल रखता है दुर्गा

मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के तांबाजुड़ी टोला के दुर्गा हांसदा गरीबी के कारण मानसिक रूप से विक्षिप्त अपनी पत्नी सोनिया हांसदा (40) का इलाज नहीं करा पा रहे हैं. वहीं पत्नी की सुरक्षा के लिए चार साल से पांव में बेड़ियां बांधकर घर में रखे हुए हैं. पति के मुताबिक गरीबी […]

मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के तांबाजुड़ी टोला के दुर्गा हांसदा गरीबी के कारण मानसिक रूप से विक्षिप्त अपनी पत्नी सोनिया हांसदा (40) का इलाज नहीं करा पा रहे हैं. वहीं पत्नी

की सुरक्षा के लिए चार साल से पांव में बेड़ियां बांधकर घर में रखे हुए हैं. पति के मुताबिक गरीबी के कारण पत्नी का इलाज कराने में असमर्थ हैं. इसका इलाज झाड़-फूंक और पूजा पाठ से कराया गया, लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं हुआ.
दुर्गा हांसदा ने बताया कि उसके दो पुत्र और दो पुत्रियां है. बड़ी पुत्री का विवाह हो गया है. तीन बच्चे पढ़ रहे हैं.
दो संतान के जन्म बाद से उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति बिगड़ गयी. पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा सका. वह मजदूरी कर परिवार चलाता है. उसने बताया कि मानसिक स्थिति खराब होने के बाद उसकी पत्नी इधर-उधर भाग जाती थी.
कई बार वह कुएं में कूद गयी. उसे किसी तरह बचा लिया गया. इस कारण बाध्य होकर उसके पैरों में बेड़ियां डालनी पड़ी, ताकि वह खुद को क्षति नहीं पहुंचा सके. वह खुद को क्षति पहुंचा लेती है.
इलाज में गरीबी बाधक
चार साल से इसी तरह जी रही है सोनिया हांसदा
गरीबी के कारण पति ओझा गुणी से करा रहा झाड़-फूंक
दो बच्चों के जन्म के बाद बिगड़ने लगी मानसिक स्थिति
कई बार कुएं में कूद गयी, तो कई बार भाग गयी थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें