कुंवारी कन्या मधुरिमा घाटवारी.
Advertisement
बहरागोेड़ा : कुंवारी पूजन कर मांगी सुख-समृद्धि
कुंवारी कन्या मधुरिमा घाटवारी. बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के मानुषमुरिया में बुधवार को सार्वजनिन जगधात्री पूजा कमेटी के तत्वावधान में 38 वें वर्ष मां जगधात्री की पूजा धूमधाम से हुई. मंदिर में पूजा करने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कुंवारी कन्या के रूप में उत्तम घाटवारी की पुत्री मधुरिमा घाटवारी पूजी गयी. भक्तों ने […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के मानुषमुरिया में बुधवार को सार्वजनिन जगधात्री पूजा कमेटी के तत्वावधान में 38 वें वर्ष मां जगधात्री की पूजा धूमधाम से हुई. मंदिर में पूजा करने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कुंवारी कन्या के रूप में उत्तम घाटवारी की पुत्री मधुरिमा घाटवारी पूजी गयी. भक्तों ने पूजा कर सुख-समृद्धि मांगी.
पंडाल में सुबह से ही महिलाओं की भीड़ उमड़ने लगी. महिलाओं ने लाइन में खड़ी होकर पूजा की. पूजा को सफल बनाने के लिए
कमेटी के अध्यक्ष विप्लव दे, उपाध्यक्ष रवींद्र नाथ दत्त, सचिव नव कुमार जाना, सह सचिव जयंत राणा, कोषाध्यक्ष अश्विनी कुमार साधु, सदस्य शक्तिपदो साधु, सतीश चंद्र भोल, मिहिर साधु, वारीन दे, राजाराम जाना, दीपक राणा, परिमल साधु आदि ने
अहम भूमिका अदा की. पूजा के बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया. सैकड़ों पुरुष और महिला भक्तों ने प्रसाद
ग्रहण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement