मनोहरपुरः मनोहरपुर प्रखंड के चिरिया ओपी क्षेत्र में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म व हत्या के मामले में गुरुवार को महिलाओं को गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया और नारे लगाये. उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की. बता दें कि बुधवार को इस्को मवि के पीछे नाबालिग का शव मिला था. उसके साथ मंगलवार की रात अज्ञात लोगों ने दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी थी. उसके शव को झाड़ियों में छिपा दिया गया था.
गुरुवार को इस मामले में चिरिया और आसपास की आक्रोशित महिलाओं और छात्रओं ने जुलूस निकाला. उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये. जुलूस चिरिया के विभिन्न इलाकों से घूमते हुए चिरिया थाना के समीप प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने हस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र थाना प्रभारी प्रभु सहाय एक्का को सौंपा. इसमें उन्होंने हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने और मृतका को इंसाफ दिलाने की मांग की. इसके साथ ही चिरिया क्षेत्र की महिलाओं की रक्षा को लेकर प्रशासन को सचेत होने की बात कही गयी. इसके साथ ही सौंपे गये पत्र में अविलंब गिरफ्तारी नहीं किये जाने की सूरत में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. पत्र की प्रतिलिपि जिले के उपायुक्त, आयुक्त, डीएसपी, बीडीओ मनोहरपुर को भी प्रेषित की गई है.
इस मौके पर मुख्य रूप से गुलाबी डांग,सारिका बिङिाया,नेहा चांपिया, लोखी मुखी, ममता हरिजन,अश्रिता कुजूर, रजनी मुखी, लक्ष्मी बड़ाइक, प्रतिमा नाग, फूलमनी समद, दयामनी कंडुलना, मुखिया नीलम झा,पंसस गायत्री मुखी समेत मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय की छात्रएं शामिल थी.