बहरागोड़ा सीएचसी. विधायक ने किया निरीक्षण, 7 दिनों से जेनरेटर खराब
Advertisement
बिजली व्यवस्था चाैपट,एक्स-रे बंद
बहरागोड़ा सीएचसी. विधायक ने किया निरीक्षण, 7 दिनों से जेनरेटर खराब ड्यूटी थी डॉ सावित्री रानी की, मिले डॉ पिंगुआ विधायक ने सविल सर्जन से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की सीएचसी का डीजी सेट खराब, बिजली बिना मरीज परेशान बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी ने औचक […]
ड्यूटी थी डॉ सावित्री रानी की, मिले डॉ पिंगुआ
विधायक ने सविल सर्जन से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की
सीएचसी का डीजी सेट खराब, बिजली बिना मरीज परेशान
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान खुलासा हुआ कि ड्यूटी किसी और चिकित्सक की थी, लेकिन ड्यूटी पर दूसरे चिकित्सक थे. सीएचसी का डीजी (जनरेटर) सात दिनों से खराब है. बिजली व्यवस्था कई दिनों से चौपट है. बिजली के बिना मरीज परेशान हैं. अस्पताल में बिजली नहीं होने से एक्सरे नहीं हो रहा है. विधायक ने इस मसले पर सिविल सर्जन डॉ एसके झा को दूरभाष पर जानकारी दी.
विधायक ने बताया कि ड्यूटी पंजी के मुताबिक सोमवार की सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक डॉ सावित्री रानी की ड्यूटी थी, लेकिन वे नदारद थी. उनके स्थान पर डॉ पिंगुआ ड्यूटी पर थे. विधायक ने उनसे पूछा तो जवाब मिला कि आपसी समझौते के तहत चिकित्सक ड्यूटी करते हैं. डॉ सावित्री रानी बिना किसी सूचना के गायब थी. विधायक ने सिविल सर्जन से इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. बहरागोड़ा में पिछले कई दिनों से बिजली व्यवस्था चौपट है. मौदा में दीवार गिरने से जख्मी युवती की कमर का एक्सरे इसलिए नहीं हुआ क्योंकि डीजी खराब है.
विधायक ने एक्सरे के लिए युवती को षाड़ंगी क्लीनिक में लाया. यहां उसका एक्सरे हुआ. डीजी खराब होने से अस्पताल के मरीजों, माताओं और बच्चों को परेशानी उठानी पड़ रही है. विधायक ने कहा कि इस सीएचसी में चिकित्सा व्यवस्था चौपट हो गयी है. अस्पताल की ऐसी बदहाली पहले की किसी सरकार के कार्यकाल में नहीं देखी गयी. इस मसले पर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ विकास घोष का पक्ष प्राप्त करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement