23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ कक्ष में तीन घंटे चला हंगामा

पंचायत समिति सदस्य पर इंदिरा आवास की राशि हड़पने का आरोप बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में शनिवार को सांडरा पंचायत की मुखिया मंजु रानी मुंडा और पंचायत समिति की सदस्य सरिता मंडल पक्ष के लोगों में इंदिरा आवास की राशि हड़पने के सवाल पर बीडीओ जयवंती देवगम के समक्ष जम कर बवाल हुआ. करीब […]

पंचायत समिति सदस्य पर इंदिरा आवास की राशि हड़पने का आरोप

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में शनिवार को सांडरा पंचायत की मुखिया मंजु रानी मुंडा और पंचायत समिति की सदस्य सरिता मंडल पक्ष के लोगों में इंदिरा आवास की राशि हड़पने के सवाल पर बीडीओ जयवंती देवगम के समक्ष जम कर बवाल हुआ. करीब तीन घंटे तक हंगामा होता रहा. बाध्य होकर बीडीओ को पुलिस बुलानी पड़ी. इसके बाद दोनों पक्ष शांत हुए.

कुछ ऐसा है मामला

मुखिया मंजु मुंडा के नेतृत्व में बेनाशोली की चार महिला लाभुक छवि रानी मंडल, मंदाकिनी मंडल, नियति बाला मंडल और लक्ष्मी हांसदा प्रखंड कार्यालय पहुंची. चारों लाभुकों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंप कर पंचायत समिति की सदस्य सरिता मंडल पर इंदिरा आवास की राशि हड़पने का आरोप लगाया. छवि रानी मंडल ने कहा कि पंसस ने उससे तीन हजार और लक्ष्मी हांसदा ने कहा कि चार हजार रुपये लिए हैं. वहीं दो लाभुकों ने राशि मांगने का आरोप लगाया.

आरोप निराधार : पंसस

शिकायत मिलने के बाद बीडीओ ने पंसस सरिता मंडल का बुलाया. सरिता मंडल इंदिरा आवास की चार अन्य महिला लाभुकों पानमुनी हांसदा, बसंती हांसदा, दुखी मुमरू और सलमा हांसदा के साथ बीडीओ के समक्ष हाजिर हुईं. उन्होंने कहा कि राशि लेने और मांगने का आरोप गलत है. एक साजिश के तहत उन पर आरोप लगाया जा रहा है. इन चार लाभुकों ने कहा कि पंसस ने उनसे राशि नहीं ली है. वे राशि की मांग भी नहीं करती हैं.

मुखिया पर धमकी देने का आरोप

पंसस के साथ आयी चार महिला लाभुकों ने बीडीओ से कहा कि मुखिया मंजु मुंडा तथा कुछ ग्रामीण रात में उनके घर आये और कहा कि पंसस के खिलाफ राशि लेने का आरोप लगाते हुए बयान देना है. चारों ने कहा कि ऐसा करने के लिए उन्हें धमकी दी गयी.

आरोप गलत : मुखिया

मुखिया मंजु मुंडा ने कहा कि उक्त लाभुकों का आरोप गलत है. उन्होंने इन्हें धमकी नहीं दी है. उन्होंने कहा कि वे लाभुकों से पूछताछ करने गयी थी.

कार्रवाई होगी : बीडीओ

बीडीओ जयवंती देवगम ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच होगी. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें