पतरातू : पतरातू प्रखंड व अंचल कार्यालय में झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग के कर्मचारी अपनी 18 सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. कर्मचारियों का हड़ताल 21 जनवरी से जारी है. इसके कारण प्रखंड व अंचल कार्यालय के कार्य पूरी तरह बाधित हैं. इससे दूर-दराज क्षेत्र से प्रखंड व अंचल के कार्य को लेकर आनेवाले ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
दूसरी ओर कर्मियों का कहना है कि वर्ष 2013 में संघ द्वारा 18 सूत्री मांगों को मार्च महीने में हड़ताल किया गया था. बाद में मांगों पर अप्रैल में निर्णय लेने के आश्वासन पर कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ले लिया. अप्रैल व मई में संघर्ष समिति द्वारा सरकार से मांगों पर विचार कर ठोस निर्णय का अनुरोध किया गया. इसके बाद चार दिसंबर को सांकेतिक हड़ताल, 18 दिसंबर को जिला मुख्यालय में धरना व उपायुक्त को ज्ञापन, आठ जनवरी को राज्य स्तरीय धरना के बावजूद सरकार द्वारा कोई पहल नहीं की गयी. इसलिए आंदोलन के अगले चरण में कर्मी 21 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. कर्मियों के हड़ताल पर रहने के कारण कार्यालय सुनसान पड़ा हुआ है.