घाटशिला : भारत सरकार ग्राम विकास योजना का निरीक्षण करने आयी केंद्रीय टीम के सदस्यों ने मंगलवार को हेंदलजुड़ी पंचायत भवन में महिलाओं के साथ बैठक कर योजनाओं के संबंध में जानकारी ली. केंद्रीय टीम में शामिल डॉ धीरज काकड़िया ने महिलाओं से बात की. उन्होंने एलक्ष्ओ फिलीसिता बारला को सुझाव दिया कि गांव में जो आठ महिलाओं का समूह है, उन्हें जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाये. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को रोजगार मुहैया करायी जाये, तभी उनका विकास होगा. देश के विकास में महिलाओं की अहम भूमिका है. टीम के सदस्यों ने गांव से आयी वृद्धाओं से पेंशन के संबंध में जानकारी ली.
कई वृद्धाओं ने आरोप लगाया कि समय पर उन्हें पेंशन की राशि नहीं मिलती है. टीम से वृद्धाओं ने पेंशन की राशि बढ़ाने की भी मांग की. वृद्धाओं ने कहा कि उन्हें जितनी राशि मिलती है, इस महंगाई में उक्त राशि से कुछ भी नहीं होता है. महिलाओं ने टीम के सदस्यों को माला पहना कर स्वागत किया. एसडीओ अमित कुमार ने कहा कि आठों महिला समूह को वर्ष 2010 में बैंक से ढाई लाख रुपये ऋण मिला था. समूह ने बैंक की राशि चुकता कर दी है. एसडीओ ने कहा कि महिला समूहों को बेहतर प्रशिक्षण व रोजगार के लिए बैंक से ऋण दिलाने का प्रयास किया जायेगा.