घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के तामुकपाल के पास एनएच 33 पर रविवार की शाम पांच बजे कोलकाता से जमशेदपुर कनटेनर लाद कर जा रहा यूटीलिटी ट्रांसपोर्ट का ट्रक हाई टेंशन तार से सट जाने के कारण जल कर राख हो गया. एक घंटे से ट्रक संख्या एनएल 01 जी/2393 जलता रहा.
ट्रक के आगे का दोनों चक्का जल कर राख हो गया. आग लगने के आधे घंटे के बाद पुलिस पहुंची और पुलिस ने आइसीसी और बहरागोड़ा से आग बुझाने के लिए दमकल मंगाया, परंतु एक घंटे बाद भी दमकल नहीं पहुंचा, तो ग्रामीणों ने मिट्टी, बालू और पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया. लगभग साढ़े छह बजे शाम में ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.
आइसीसी के दमकल विभाग ने कहा कि रविवार को छुट्टी का दिन है. सभी कर्मचारी छुट्टी पर हैं. ट्रक चालक जावेद ने कहा कि वह शाम में ट्रक लेकर जमशेदपुर जा रहा था. जैसे ही तामुकपाल के पास पहुंचा.
ट्रक का चक्का पंचर हो गया. उसे यह पता नहीं चल पाया कि ट्रक जहां पंचर हुआ है, उसके ऊपर से हाई टेंशन तार खींचा गया है. तार कनटेनर से सटा और ट्रक के बैटरी में आग लग गयी. इसके बाद ट्रक की बायरिंग जल गयी और ट्रक के आगे के दोनों चक्कों में आग लग गयी. जब दमकल नहीं पहुंचा, तो ग्रामीणों ने एनएच के किनारे पड़ी मिट्टी और बालू डाल कर आग पर काबू पाया.