नोवामुंडी : 17 जनवरी को टिस्को में कार्यरत निजी सुरक्षाकर्मी राज किशोर प्रधान की हत्या में पुलिस को सफलता मिल गयी है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी सरबिल गांव से किये जाने की बात सामने आयी है.
पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूरे मामले का उदभेदन करने की तैयारी में है. जांच के बिंदुओं को लेकर अभी आरोपियों के गिरफ्तारी का खुलासा नहीं किया गया है.
टाटा स्टील के माइंस में निजी सुरक्षाकर्मी राजकिशोर की मौत अपराधियों ने डूयटी के दौरान ही कर दी थी. उनका शव कुछ दूर लेकर पत्थर से कुचल दिया गया था ताकि उसकी पहचान नहीं हा सके. इससे पहले 11 दिसंबर को नर्स हत्याकांड का उद्भेदन करने वाली नोवामुंडी के सामने यह हत्या एक चुनौती बन गयी थी. जिसे पुलिस ने हल कर लिया.