नोवामुंडी : प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस बूथ स्तर पर मनाया जायेगा. इसे लेकर बीएलओ के साथ प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी फिलमन डुंगडुंग ने बैठक की.
जिसमें बीएलओ का काम कर रहे शिक्षकों ने मतदाता पहचान-पत्र अधिकांश बूथों पर नहीं मिलने को लेकर हंगामा किया. मेघाहातुबुरू बूथ संख्या 32 व 33 के लिए क्रमश: 82 व 265 मतदाता पहचान-पत्र 5 फरवरी 2013 को भेजे गये थे. लेकिन कार्ड नहीं मिल सके.
ऐसी परिस्थिति में मतदाता दिवस पर बिना वोटर-कार्ड के शपथ कैसे दिलायी जायेगी. बूथ पर पुन: मतदाताओं से फॉर्म 6, 7 व 8 भरने का आग्रह करने पर कोपभाजन का शिकार होना पड़ेगा. इसी तरह किरीबुरू में बूथ 40 में 280 की सूची भेजी गयी. लेकिन एक वोटर कार्ड नहीं आया. केवल मतदाताओं की सूची बीएलओ को थमा दी गयी. हैरतअंगेज कारनामा यह कि नये वोटर की 20 से 40 वोटर कार्ड डबल बना कर भेज दिये गये हैं.
बीएलओ ने बैठक में एक मतदाता का डबल वोटर कार्ड दिखाया. बूथ 77 में 80 व बूथ 79 में 201 मतदाता का वोटर कार्ड नहीं मिले. बूथ नं. 73 में 115 के विरुद्ध 21 वोटर कार्ड मिले. इस तरह अधिकांश बूथों की लचर व्यवस्था पर बीएलओ ने नाराजगी जाहिर की. पदाधिकारी ने बीएलओ को 25 जनवरी को बूथ पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने व फॉर्म 6, 7 व 8 भरने का निर्देश दिया.