घाटशिला : घाटशिला पुलिस ने बुधवार को बांकी में वर्ष 2013 में घटे दहेज प्रताड़ना के मामले में मां सरला कर्मकार और बेटे मधु कर्मकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इस संबंध में थाना में कांड संख्या 29/2013, दिनांक 4 मई 13, भादवि की धारा 498 (ए), 494, 406, 323, 34 के तहत आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ था.