30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इरवाइन एडवेंटिस में आज छुट्टी

घाटशिला : हॉस्टल में तीसरी के छात्र की नृशंस हत्या के विरोध में घाटशिला के गोपालपुर स्थित इरवाइन एडवेंटिस स्कूल में 28 जून को स्कूल प्रबंधन ने छुट्टी की घोषणा की है. स्कूल प्रबंधन ने 28 जून को स्कूल में छुट्टी का नोटिस शिक्षक और शिक्षिकाओं को दिया है. इधर, टेंपो समेत अन्य वाहनों के […]

घाटशिला : हॉस्टल में तीसरी के छात्र की नृशंस हत्या के विरोध में घाटशिला के गोपालपुर स्थित इरवाइन एडवेंटिस स्कूल में 28 जून को स्कूल प्रबंधन ने छुट्टी की घोषणा की है. स्कूल प्रबंधन ने 28 जून को स्कूल में छुट्टी का नोटिस शिक्षक और शिक्षिकाओं को दिया है. इधर, टेंपो समेत अन्य वाहनों के चालकों को 28 जून को स्कूल में छुट्टी होने की जानकारी दी है, ताकि छुट्टी के दिन विद्यार्थी स्कूल नहीं आये.

हत्या में तीन से चार लोगों के शामिल रहने की आशंका
सुराग के लिए हर पहलू की छानबीन कर रही पुलिस
सीढ़ी पर नहीं मिला कोई खून का दाग या धब्बा
हाथ में मिले बाल से मिल सकता है सुराग
मृत छात्र रामचंद्र गिरी के हाथ में सिर का बाल मिला है. यह गहन जांच का विषय बना है. उक्त बाल से हत्यारे का सुराग मिल सकता है. पुलिस ने शव की जांच शुरू की, तो पास पड़ी खून से सने दो ईंटों पर भी बाल थे. आशंका है कि ईंटों पर लगे बाल रामचंद्र के सिर के होंगे. लेकिन हाथ में पाये गये बाल से संभावना जतायी जा रही है कि उक्त बाल हत्यारे का होगा. हत्या के दौरान धर-पकड़ में उसके हाथ में हत्यारे का बाल आ गया होगा. पुलिस ने बाल जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें