30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामचंद्र का बेजुबां खून खोलेगा हत्या का राज

घाटशिला : घाटशिला के बिक्रमपुर स्थित बेथनी छात्रावास में रामचंद्र गिरी की नृशंस हत्या में मृतक के बेजुबां खून स्पष्ट रूप से कुछ गवाही दे रहा है. तीसरी मंजिल की छत से दूसरी मंजिल तक आने वाली सीढ़ी से सटी दीवार पर खून से सने हाथ के कई छाप पाये गये. दूसरी मंजिल पर जाने […]

घाटशिला : घाटशिला के बिक्रमपुर स्थित बेथनी छात्रावास में रामचंद्र गिरी की नृशंस हत्या में मृतक के बेजुबां खून स्पष्ट रूप से कुछ गवाही दे रहा है. तीसरी मंजिल की छत से दूसरी मंजिल तक आने वाली सीढ़ी से सटी दीवार पर खून से सने हाथ के कई छाप पाये गये. दूसरी मंजिल पर जाने वाली गली की दीवार पर भी खून के धब्बे पाये गये. इतना ही नहीं मृतक के कमरे में भी खून के धब्बे पाये गये. आशंका है कि हत्या के इस सनसनीखेज मामले का सुराग छात्र के कमरे से तीसरी मंजिल की छत के बीच है. पुलिस इस नजरिये से सुराग खोज रही है.

छत पर छात्र की हत्या में दो ईंटों का प्रयोग हुआ है. उसके सिर को ईंट से कूच दिया गया है. सिर से भारी मात्रा में खून निकला है. खून से ईंटें भी सन गयी हैं. माना जा रहा है कि हत्यारे के हाथ भी खून से सन गये होंगे. हत्या के बाद हत्यारा ने हड़बड़ी में तीसरी मंजिल से सीढ़ी के रास्ते नीचे उतरने के दौरान खून लगे हाथ दूसरी मंजिल की सीढ़ी के अंतिम पायदान के सामने की दीवार रख दिया होगा और खून लगे हाथ के निशान दीवार पर आ गये.
यहां से दक्षिण दिशा में छात्रों के कमरे तक एक गली जाती है. गली की दायीं दीवार पर भी खून के धब्बे पाये गये. दोपहर बाद पुलिस ने कमरे की गहराई से से छानबीन की, तो मृतक के बेड के पास भी खून के निशान पाये गये. ऐसे में माना जा रहा है कि हत्या का राज छात्र के कमरे से छत तक छिपा है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें