हत्या से उठते सवाल : किन नियमों के तहत संचालित हैं दर्जनों निजी छात्रावास
Advertisement
बेथनी छात्रावास का नहीं है रजिस्ट्रेशन
हत्या से उठते सवाल : किन नियमों के तहत संचालित हैं दर्जनों निजी छात्रावास कई साल से छात्रावास हो रहा संचालित रसीद पर अंकित नहीं है रजिस्ट्रेशन नंबर घाटशिला : घाटशिला के बिक्रमपुर स्थित बेथनी छात्रावास में 10 वर्षीय छात्र की हत्या से कई अहम सवाल खड़े हुए हैं. आखिर किन नियमों के तहत अनुमंडल […]
कई साल से छात्रावास हो रहा संचालित
रसीद पर अंकित नहीं है रजिस्ट्रेशन नंबर
घाटशिला : घाटशिला के बिक्रमपुर स्थित बेथनी छात्रावास में 10 वर्षीय छात्र की हत्या से कई अहम सवाल खड़े हुए हैं. आखिर किन नियमों के तहत अनुमंडल में दर्जनों निजी छात्रावास संचालित हो रहे हैं. इन छात्रावासों की किसी प्रकार की सूचना प्रशासन को नहीं है. छात्रावास चलाने के लिए कोई मापदंड है या नहीं. यह जांच के विषय है.
बेथनी छात्रावास किन नियमों के तहत चल रहे थे. इस छात्रावास का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है. फिर कई साल से यह छात्रावास कैसे संचालित हो रहा है. प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी, न कभी पुलिस-प्रशासन ने इस दिशा में कभी जांच की. छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं अथवा नहीं. सुरक्षा और चिकित्सा की पर्याप्त सुविधा है या नहीं. छात्रावास में कहां के छात्र रहते हैं. बेथनी छात्रावास पर सवाल खड़े हैं.
घटना के बाद बेथनी छात्रावास के कैंपस से मिली रसीद में कोई रजिस्ट्रेशन नंबर तक नहीं है. माना जा रहा है इस तर्ज छात्रावास चला कर लोग कमाई कर रहे हैं. विभिन्न मद में प्रति माह एक मोटी फीस वसूला जाता है. बेथनी छात्रावास के रसीद पर अंकित है कि छात्र- छात्राओं से बेड चार्ज, रख-रखाव चार्ज, कपड़ा धुलाई, खेल, मेस जार्च, ऑटो चार्ज मद में राशि वसूली जाती है. रसीद पर यह अंकित नहीं है कि यह छात्रावास किस स्कूल से संबंधित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement