चाकुलिया. जामीरा पहाड़ पूजा में 20 मौजा के ग्रामीण पहुंचे
Advertisement
अच्छी बारिश के लिए की प्रार्थना
चाकुलिया. जामीरा पहाड़ पूजा में 20 मौजा के ग्रामीण पहुंचे चाकुलिया : कुलिया प्रखंड की बर्डीकानपुर-कालापाथर पंचायत के जामीरा पहाड़ पर रविवार को पूजा हुई. इसके साथ ही पहाड़ पूजा का आगाज हो गया, जो एक माह तक चलेगा. जामिरा पहाड़ पूजा के लिए आस्था का सैलाब उमड़ा. पुजारी सह जामीरा के ग्राम प्रधान माझो […]
चाकुलिया : कुलिया प्रखंड की बर्डीकानपुर-कालापाथर पंचायत के जामीरा पहाड़ पर रविवार को पूजा हुई. इसके साथ ही पहाड़ पूजा का आगाज हो गया, जो एक माह तक चलेगा. जामिरा पहाड़ पूजा के लिए आस्था का सैलाब उमड़ा. पुजारी सह जामीरा के ग्राम प्रधान माझो मुर्मू ने पूजा करवायी. पूजा के लिए 20 मौजा के ग्रामीण विभिन्न वाहनों पर सवार होकर जामीरा पहाड़ पहुंचे थे. ग्रामीणों का मानना है कि पहाड़ पूजा करने से क्षेत्र में अच्छी बारिश होती है
और खुशहाली बनी रहती है. पूजा स्थल पर पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने मंदिर से सटे झरना का पानी पीकर अपनी प्यास बुझायी. पूजा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि वर्षों से ग्रामीण पूजा स्थल पर पेयजल की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं. आज तक किसी प्रकार की पहल नहीं हुई है.
जामीरा पहाड़ पर पूजा करने के लिए बर्डीकानपुर, जामीरा, कालापाथर, लाउबेड़ा, जोभी, पोचापानी, बेलडांगा, मधुपुर, मयुरनाचनी, कांटाबनी, बड़ामचाटी, दाडि़का समेत 20 गांव के ग्रामीणों ने पूजा की. पूजा को सफल बनाने में बर्डीकानपुर के ग्राम प्रधान साहेब राम मुर्मू, ठाकुर दास किस्कू, रंजीत किस्कू, सीताराम किस्कू, लखन मांडी, कुनाराम महतो, राजू हांसदा, डाटुनाथ मुर्मू, अनिल महतो, रामदास हांसदा, रवींद्र नाथ मांडी आदि ने अहम भूमिका निभायी.
सातनाला में पहाड़ पूजा 28 को. चाकुलिया के चड़ईडुबा स्थित सातनाला में 28 जुलाई को पहाड़ पूजा होगी. कमेटी ने तैयारी कर ली है. इस पहाड़ पूजा में 13 मौजा के ग्रामीण शामिल होते हैं.
ज्योति पहाड़ी पूजा दो से. आगामी दो व तीन जुलाई को ज्योति पहाड़ी में पहाड़ पूजा (बुरूबोंगा) होगी. तीन जुलाई को पाता नाच आयोजित होगा. विधायक कुणाल षाड़ंगी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. अध्यक्ष भुटा हांसदा, जगेश्वर हेंब्रम आदि सक्रिय हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement